
Indian Railway: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों के मन में घर लौटने की चाह तेज होती जा रही है।हर कोई अपनों के साथ रंगों का पर्व मनाना चाहता है, लेकिन इस बार रेलवे की स्थिति यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाती नजर आ रही है।
आमतौर पर होली से 10–15 दिन पहले ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं।त्योहार में अभी करीब डेढ़ महीना बाकी है, इसके बावजूद जयपुर से चलने वाली मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
उत्तर प्रदेश और बिहार रूट पर सबसे ज्यादा दबाव (Indian Railway)
रेलवे से जुड़ी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव सबसे अधिक है। 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच की तारीखों में यात्रा करने वालों को टिकट बुकिंग में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कई ट्रेनों में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी तक लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है।कुछ रूट्स पर तो ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है।
स्पेशल ट्रेनों के इंतजार में यात्री
नियमित ट्रेनों में कंफर्म सीट न मिलने के कारण यात्रियों की उम्मीदें अब होली स्पेशल ट्रेनों पर टिकी हैं।हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक स्पेशल ट्रेनों की कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है।
इसके अलावा कोहरे की वजह से 28 फरवरी तक कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं,जिससे मौजूदा ट्रेनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
हर बड़े त्योहार पर दोहराई जाती है यही समस्या
यात्रियों का कहना है कि होली, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर हर साल यही हालात बनते हैं।कंफर्म टिकट न मिलने पर लोग मजबूरी में महंगे तत्काल टिकट खरीदते हैं या फिर बस और निजी साधनों से यात्रा करने को मजबूर होते हैं।
यात्रियों का सुझाव है कि यदि रेलवे पहले से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करे,तो त्योहारों के समय होने वाली भीड़ को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इन ट्रेनों में सीटों की स्थिति बेहद खराब
- अजमेर–सियालदाह (जयपुर रूट): 1 और 2 मार्च को सभी श्रेणियों में टिकट फुल
- बाड़मेर–गुवाहाटी: 2 मार्च को स्लीपर और थर्ड एसी में भारी वेटिंग
- मरुधर एक्सप्रेस (वाराणसी रूट): 28 फरवरी और 1 मार्च को सीट उपलब्ध नहीं
- पोरबंदर–मुजफ्फरपुर (लखनऊ रूट): 28 फरवरी को ऑनलाइन बुकिंग बंद
- बाड़मेर–गया एक्सप्रेस: स्लीपर और थर्ड एसी में लंबी वेटिंग
- थावे एक्सप्रेस: 28 फरवरी को स्लीपर और थर्ड एसी में नो टिकट
- अजमेर–सियालदाह (कानपुर रूट): 1 से 6 मार्च तक फर्स्ट एसी में बुकिंग बंद
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
अगर आप होली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो टिकट बुकिंग में बिल्कुल भी देरी न करें।साथ ही रेलवे द्वारा घोषित होने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पर लगातार नजर रखें, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।