
IRCTC Tamil Nadu Tour Package: तमिलनाडु देश का बेहद ही खूबसूरत और शानदार राज्य है। ये राज्य एक ऐसी जगह हैं जहां जाकर आप हर चीज का मजा ले सकते हैं फिर चाहें वो नेचर हो, समुद्री बीच हो, शॉपिंग हो या खाने पीने की फेमस जगहें इसलिए इस जगह को फुल पैकेज भी कहा जाता है।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1795358843318456592
अगर आप भी तमिलनाडु राज्य को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के साथ अगस्त में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस सस्ते पैकेज में कई बेहतरीन सुविधाएं दे रखी है, तो चलिए जानते है इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में विस्तार से
IRCTC Tamil Nadu Tour Package
पैकेज की अवधि
तमिलनाडू जाने के लिए आईआरसीटीसी ने जो पैकेज निकाला है इसके लिए यात्रियों को 5 रात और 6 दिनों का स्टे करना है। इस पैकेज के ट्रेवल मोड की बात करें तो ये फ्लाइट पैकेज है और कई प्रसिध्द जगहों पर यहां घुमाया जाएगा। बता दें कि इस पैकेज में जो डेस्टिनेशन कवर्ड कराई जाएगी वो हैं- मदुरै, रामेश्वरम, तंजव्वुर, कुंबाकोनम। ये सभी यहां कि नामी और बेहद फेमस जगहें है।
सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रियों के रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी तो साथ ही कई दूसरी अलग फैसलिटी भी इस पैकेज में दी जाएगी। इसके अलावा आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा घूमने जाने वाले यात्रियों को आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
इस टूर पैकेज के लिए अगर आप सिंगल आक्युपेंसी चाहते हैं तो इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 39,850 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को 30,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 29,250 रुपए का शुल्क देना होगा तो वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 26,800 और बिना बेड के 22,600 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर आप तमिलनाडु की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस टूर को बुक कर सकते हैं, साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों के अलावा क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। इस पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC Kashmir Tour: कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे