Home ट्रेंडिंग IRCTC Kashmir Tour: कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है स्पेशल टूर...

IRCTC Kashmir Tour: कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च

IRCTC Kashmir Tour: रेलवे कश्मीर की सैर के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, तो चलिए टूर डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं...

IRCTC Kashmir Tour: गर्मियों की छुट्टी का सीजन शुरू हो गया है और इन गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए दिल्ली से कश्मीर जाने के लिए एक बेहद ही स्पेशल और सुविधाओं से शामिल टूर पैकेज लेकर आया है।

कश्मीर की सैर के लिए रेलवे का स्पेशल टूर पैकेज बेहद ही खास है, आईआरसीटीसी का ये पैकेज कश्मीर के लिए ब एक सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है, हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं..

https://x.com/IRCTCofficial/status/1794252714089628016

IRCTC Kashmir Tour: पैकेज का नाम – Enchanting Kashmir ex Delhi

इस पैकेज का नाम है Enchanting Kashmir ex Delhi है और इस पैकेज में सैलानियों को कश्मीर वैली की कई खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका मिल रहा है।

इसमें श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग जैसी जगहों पर घूमने का मौका दिया जा रहा है। बता कि रेलवे की तरफ से ऑफर ये एक फ्लाइट पैकेज है, और इसमें आपको फ्लाइट से दिल्ली से श्रीनगर जाने और आने की सुविधा दी जाएगी।

ये होगी डेट और सुविधाएं

इस पैकेज के लिए आप 14 जून, 18 जून, 21 जून और 24 जून की तारीखें उठा सकते हैं। बता दें कि पैकेज में आपको एसी रूम में ठहरने का मौका दिया जाएगा। एक रात के लिए आपको हाउस बोट में ठहरने की सुविधाएं भी मिलेगी और इसके साथ ही डल झील में शिकारा राइड की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इतना होगा किराया

कश्मीर के इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 44,010 रुपये का शुल्क तो वहीं डबल ऑक्यूपेंसी में 38,620 रुपये तो वहींर ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 37,060 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।

Also Read This:- Bank Holidays In June 2024: बैंकों में जून में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन तक रहेंगे बंद

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version