
IRCTC tour package: आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ते और शानदार टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं। इन टूर पैकेज का मुख्य उद्देश्य टूरिस्ट को कम खर्चे में खूबसूरत जगह की यात्रा कराना होता है। आईआरसीटीसी ने भूटान के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसका नाम है ” भूटान द लैंड ऑफ़ हैप्पीनेस”। इस टूर पैकेज के अंतर्गत कम खर्चे में आपको भूटान के खूबसूरत जगह की यात्रा कराई जाएगी। इसमें टोटल 6 दिन यात्रा कराई जाएगी जिसमें आपको पर और थिंपू और पूनाखा जैसे शहरों में घूमने का मौका मिलेगा।
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको इंडिगो एयरलाइंस से भूटान ले जाया जाएगा। इसके अंतर्गत 3 स्टार होटल में रुकने का आपको मौका मिलेगा और ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड की सुविधा भी दी जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको मुख्य रूप से सिमटोखा ज़ोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा व्यूप्वाइंट, दोचूला पास, चिमी लहाखांग मंदिर, सस्पेंशन ब्रिज, पारो का नेशनल म्यूजियम, किचू लहाखांग मंदिर मंदिर घूमने का मौका मिलेगा।
कितना आएगा खर्च (IRCTC tour package)
खर्च की बात करें तो अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो 95600 प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ेगा वहीं दो लोगों के साथ जाएंगे तो ₹85000 देना होगा और तीन लोगों के साथ जाएंगे तो आपको 85000 ही देना होगा। बच्चों के लिए बेड सहित 79000 खर्च आएगा।
कैसे करें बुकिंग
बुकिंग की बात करें तो इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग किया जा रहा है।आप लखनऊ के गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग कर सकते हैं इसके साथ या आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं।अगर आप फोन करके टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 92 3636 79 54 नंबर पर कॉल करना होगा।यहां टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद ही आसान रखी गई है। स्टोर पैकेज के अंतर्गत आप बेहद कम खर्चे में घूम सकते हैं।
भूटान को दुनिया का सबसे खुशहाल और शांत जगह कहा जाता है।यहां कई तरह की खूबसूरत जगह मौजूद है। यहां घूम कर आपको काफी सुकून मिलेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।