Home बिजनेस Jio AirFiber Launch: गणेश चतुर्थी के मौके पर जियो एयर फाइबर ...

Jio AirFiber Launch: गणेश चतुर्थी के मौके पर जियो एयर फाइबर होगा लॉन्च, मिलेगी 2GBPS की टॉप स्पीड, जानें कीमत-ऑफर

Jio Airfiber Launch: Jio आज गणेश चतुर्थी के मौके पर एयर Fiber लॉन्च करने जा रही है, जिसममें 1 Gbps तक की स्पीड मिलती है, आइए बताते है आपको इसके कीमत फीचर और ऑफर के बारे में डिटेल में

Jio AirFiber Launch: जियो एयर फाइबर आज गणेश चतुर्थी के शुभ मौके यानि 19 सितंबर को, लॉन्च करने जा रही है। कंपनी जियो एयर फाइबर के जरिए वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस यूजर को प्रोवाइड करने जा रही है, इसका काम वायरलेस डोंगल होगा इसकी सबसे बड़ी खासयित ये है कि इससे इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाएगी। इसे इन्स्टॉल करना बेहद आसान होता है, जिसके लिए कंपनी कुछ गाइडलाइंस को जारी करेगी, जिसकी मदद से यूजर आसानी से इसको इस्तेमाल कर पाएगा।

Jio AirFiber Launch:  जियो एयर फाइबर क्या है?

जियो का ये सिस्टम एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस है, और ये डिवाइस कंपनी के 5G नेटवर्क को यूज करेगा। इससे ग्राहक को 1Gbps की स्पीड से बेहद ही फास्ट डेटा मिलेगा और यह डिवाइस Wi-Fi 6 को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें USB, WAN, LAN, और पावर पोर्ट जैसे पोर्ट भी दिए जाएंगे।

Jio AirFiber Launch:  कीमत?

कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी इसे लेकर नहीं मिली है, जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा कंपनी करेगी। लीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये हो सकती है। Jio AirFiber आज गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च किया जाएगा और इसकी कई सुविधाएं यूजर्स उठा पाएंगे

Jio AirFiber Launch:  5G हाई-स्पीड इंटरनेट की मिलेगी सुविधा

Reliance AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुताबिक Jio AirFiber के लिए कंपनी ने हर दिन 150,000 कनेक्शन के विस्तार का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जियो की पूरी टीम लगातार काम कर रही है। अंबानी के मुताबिक Jio AirFiber के आने से यूजर्स को 5G High-Speed इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

इस एयरफाइबर में कई ऐसी एडवांस सर्विसेस होगी जो यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर रखेंगी और साथ ही इसमें 1.5 Gbps तक की स्पीड, हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सर्विसेस का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। इस एयर प्लान फाइबर के कई फायदे यूजर उठा सकेंगे।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/gadgets/oneplus-11-5g-get-discount-of-thousands-of-rupees-know-offer-detail-18-09-2023-69683.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version