
Home loan Benefits: हर कोई अपना घर चाहता है। पर मंहगाई भरे इन दिनों में खरीदना मुश्किल हो जाता है। आज की महंगाई वैसे ही घर खा रही है तो ऐसे में घर का सपना पूरा करने के लिए एकमात्र होम लोन ही बेहतर रास्ता बचता है, और अगर आप होम लोन ले रहें तो इससे जुड़े सब फायदे भी यहां जान लिजिए..
Home loan Benefits: ये हैं फायदें
एक साथ पैसा नहीं देना पड़ता
सबसे बड़ा फायदा होम लोन लेने का यही होता है कि घर खरीदने वाले को एकमुश्त पैसा नहीं देना पड़ता है ब्लकि ये किश्तों में निकल जाता है। अगर आप अपने घर का सपना रखना चाहते हैंतो खरीदना चाहते हैं, तो होम लोन लेकर आपकी टेंशन खत्म हो जाती है। बस आपको ये जान लेना जरूरी होता है कि जो प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं, उस पर कोई लड़ाई-झगड़ा तो नहीं है।
आप प्रापर् से जुड़े रिकॉर्ड को चेक करें और ये जरुर पता लगाएं कि इसमें कोई मामला ना हो। इसके अलावा दूसरा रास्ता ये है कि आप लीगल वेरिफिकेशन के माध्यम से भी जरूरी डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई करवाके जान सकते हैं
टैक्स में मिलता है फायदा
होम लोन लेना का एक और बड़ा बेनिफिट है कि आपको इसमें टैक्स में काफी फायदा मिलता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति होम लोन के माध्यम से घर खरदीना चाहता है, तो उसको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है, बता दें कि लोन लेने वालो को इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 24 (b) के माध्यम से लोन लेने वाले पर्सन को ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिल जाती है। सेक्शन 80सी के तहत प्रिंसिपल रीपेमेंट अमाउंट पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का फायदा भी लोन लेने वाले उठा सकते हैं।
जॉइंट लोन पर डबल फायदा
कोई भी अगर मिलकर यानी कि जॉइंट लोन लेता है, तो उसे टैक्स का डबल फायदा मिल जाता है, और ऐसे में दोनों ही अलग-अलग टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। होम लोन अन्य लोन के मुकाबले काफी सस्ता भी है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि होम लोन में ब्याज दर काफी कम हो सकती हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे