Home गैजेट्स Phone Under Rs 7000: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले ये फोन...

Phone Under Rs 7000: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले ये फोन 7000 रुपये की कीमत से है कम, जानें इनकी फीचर्स

Phone Under Rs 7000: अगर बजट बिल्कुल ही कम है तो भी निराश ना हो, उसके लिए हमारे पास कई बेहतर विकल्प है, चलिए जानते हैं

Phone Under Rs 7000
Phone Under Rs 7000

Phone Under Rs 7000: मोबाइल बाजार में कॉम्पीटिशन के चलते कंपनियां लो रेंज बजट से लेकर मिड बजट और हाई बजट सभी के लिए फोन बनाते है और बाजार में पेश होते हैं। अगर आपका बजट 7 हजार से कम है तो आज की खबर में आपके लिए बेहतर विकल्प है, चलिए जानते है इस बारे में विस्तार से

Phone Under Rs 7000: ये है बजट कीमत वाले फोन

Xiaomi Redmi A3X

शाओमी रेडमी ए3एक्स की कीमत की बात करें तो कीमत- 6,999 रुपये है और ​इसमें 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।​ शाओमी रेडमी ए3एक्स की फीचर्स की बात करें तो मिडनाइट ब्लैक, ओशियन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट कलर में आता है।

POCO C65

पोको C65 की कीमत की बात करें तो यह 6,799 रुपये है। ​फोन में 6.74 HD+ डिस्प्ले, 128 तक स्टोरेज मिलती है। इसमें Helio G85 प्रोसेसर है।​ इस फोन के दो कलर ऑप्शन्स हैं, पेस्टल ब्लू और मैट ब्लैक। डिस्प्ले, डिजाइन, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सब के लिए फोन अवेलेबल है।

इस बजट फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इसमे शामिल है। POCO C65 का कैमरा​ भी अवेलेबल है। ​इसमें 50MP + AI Lens + 2MP रियर और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।​

Tecno Spark Go 2024

टेक्नो स्पार्क गो की कीमत की बात करें तो ये 6,899 रुपये है​ और ​इसमें HD+ डिस्प्ले, Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है। फोन में आईफोन जैसा डायनामिक आईलैंड भी है।​​फोन में 13MP रियर और 8MP सेल्फी कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।​

SAMSUNG Galaxy M04

सैमसंग गैलक्सी एम04 की कीमत की बात करें तो 6,899 रुपये है​। ​फोन में 6.5 इंच का शानदार डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।​

REDMI A2

REDMI A2 की कीमत की बात करें तो यह 5,999 रुपये है और इस ​फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले और Helio G36 चिपसेट मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है।​ REDMI A2 का कैमरा​ भी बेहद शानदार है और ​फोन में 8MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ​

Also Read- http://Honor 200 5G Discount Offer: बंपर छूट, मात्र 28,999 रुपये में खरीदें ओनर 200 5जी, ऑफर का फायदा उठाएं ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version