
LIC Bima Ratna: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे विश्वास वाली ऐसी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसमें लाखों लोगो का विश्वास बना हुआ है कंपनी की पॉलिसी सभी लोगों की जरूरतों के मद्देनजर रखी गई है चाहे वो गरीब से लेकर अमीर तक कोई भी है। आज हमारे इस लेख में आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और बताएंगे कि कितना और कैसे निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक मिल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….
LIC Bima Ratna: 5 लाख रुपये का करवाना होगा Insurance
इस पॉलिसी की बात करें तो इसमें आपको कम से कम 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कराना जरूरी होगा। इस प्लान में निवेश के लिए कम से कम आयु 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा आयु 55 वर्ष है। निवेशकर्ता अपनी कम्फर्ट के अनुसार प्रीमियम की पेमेंट भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना बेसिस पर भुगतान कर सकता है। बता दें कि ये एक गारंटीड बोनस वाली पॉलिसी है, इसकी मैच्योरिटी पर आपको कितना और क्या मिलेगा, ये आप भी पता या हिसाब लगा सकते हैं।
LIC Bima Ratna: पॉलिसी टर्म और प्रीमियम भुगतान
यह पॉलिसी 15 साल, 20 साल और 25 साल के टर्म में उपलब्ध है यानी आप इन तीनों में से कोई एक मैच्योरिटी वाली अवधि चुन सकते हैं। पॉलिसी टर्म में उसकी अवधि के मुताबिक प्रीमियम राशि भी अलग-अलग वर्षों तक भुगतान करनी होगी। यदि आप 15 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको केवल 11 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा। 20 साले वाले टर्म में 16 साल तक और 25 साल वाले टर्म में 21 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।15 साल के लिए 5 लाख का सम एश्योर्ड लेने पर आपको 9,00,000 रुपये के करीब मिल सकते हैं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।