Home बिजनेस LIC Jeevan Anand Policy: 1358 रुपए हर महीने जमा करके पाएं पूरे...

LIC Jeevan Anand Policy: 1358 रुपए हर महीने जमा करके पाएं पूरे 25 लाख रूपये इस तरह, जानें टर्म एंड पॉलिसी

LIC Jeevan Anand Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास एक से बढ़कर एक पॉलिसी है। इनकी खास बात यह है कि इनमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है।

LIC Jeevan Anand Policy: एलआईसी जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, ये यूं ही नहीं कहा जाता। देश की सबसे पुरानी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की कई महत्वाकांक्षी इंश्योरेंस पॉलिसी है और इनमें आपका पैसै की गारंटी के साथ-साथ बेहतर रिर्टन भी मिलता है। कंपनी देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी (LIC) अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आती रहती है

कंपनी सीनियर सिटिजन, महिलाएँ और कन्या समेत सभी वर्गों के लोगों की जरूरतों के मद्देनजर पॉलिसी पेश करता रहता है। इनमे कंपनी सुरक्षित रिटर्न देता है आज आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताते हैं। इस पॉलिसी का नाम है LIC जीवन आनंद, आइए जानते हैं डिटेल में..

LIC Jeevan Anand Policy: ये हैं शर्तें

जीवन आनंद स्कीम का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही होता है। इसका मतलब है कि जितने समय की आपकी पॉलिसी है, उतने ही समय तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

1358 रुपये महीने का जमा होगा प्रीमियम

 

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में हर महीने केवल 1,358 रुपये जमा करने होंगे इसका मतलब सालाना आधार पर आपको 16,300 रुपये जमा करने होंगे और इस तरह आपका हर दिन सिर्फ 45 रुपये का निवेश बैठता है। आप करीब 1358 रुपये महीने का जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं।

बता दें कि आपको 25 लाख का रिटर्न पाने के लिए आपको इस पॉलिसी में 35 साल के लिए निवेश करना होगा। 1358 रुपए महीने के हिसाब से जमा करने पर साल के हुए 16,300 रुपए और फिर 35 साल की कैलकुलेशन में आपके पैसे जमा हुए पूरे 5.70 लाख रूपये।

रिटर्न का गणित समझें यहां

बेसिक सम एश्योर्ड – 5 लाख,
रिविजनरी बोनस 8.60 लाख,
फाइनल एडिशनल बोनस – 11.50 लाख
टोटल रिटर्न – 25 लाख

अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा।

जीवन आनंद पॉलिसी के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक अकाउंट (Bank Account)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

और पढ़े- Set Up Of New Business: घर से ही शुरू करें ये काम, कम लागत में मुनाफा ज्यादा, अब होंगे सब सपने पूरे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version