Home बिजनेस LIC Plan : इस प्लान में निवेश कर हर महीना मिलेंगे ₹36,000...

LIC Plan : इस प्लान में निवेश कर हर महीना मिलेंगे ₹36,000 रुपए, जानें कैसे

LIC : अगर आप भी कोई लाइफ इंश्योरेंस प्लान LIC लेने की सोच रहे है तो आप एकदम सही खबर पर आए है.

LIC : अगर आप भी कोई लाइफ इंश्योरेंस प्लान LIC लेने की सोच रहे है तो आप एकदम सही खबर पर आए है. आज इस खबर में हम आपको देने वाले हैं एक ऐसी एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) की जानकारी जो काफी शानदार और बेनिफिट से भरी हुई है.

इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ऐसी एलआईसी पॉलिसी के बारे में जिसमें आप निवेश कर हर महीना घर पर बैठकर ही ₹36,000 रुपए के मालिक बन जाएंगे. सबसे पहले आपको एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम बता देते है. Lic की इस पॉलिसी का नाम है जीवन अक्षय पॉलिसी ( Jeewan Akshay Policy ) आइए जानते है इस पॉलिसी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस खबर में.

आपको बता दें एलआईसी एक ऐसी संस्था है जहां पर लोग भविष्य के लिए पॉलिसी लेते हैं. यानि आने वाले समय में पॉलिसी का पैसा निकालकर वह अपने खर्च कर सके. फिलहाल हम आपको बताने वाले हैं एक किफायती प्लान वाली एलआईसी के बारे में जो कि जीवन अक्षय पॉलिसी Jeewan Akshay Policy है. इस पॉलिसी में निवेश करके पॉलिसी होल्डर अच्छा खासा पैसा आप हर महीने पा सकते है.

जीवन अक्षय पॉलिसी Jeewan Akshay Policy के अनुसार आप इसमें एक बार पैसा जमा करके लाइफटाइम इसका बेनिफिट पा सकते हैं. यह प्लान एक ऐसा प्लान है जो लोग अपने पर्सनल सुविधा के लिए लेते हैं.

जीवन अक्षय पॉलिसी Jeewan Akshay Policy की सीमा

आपको बता दें एलआईसी की तरफ से इस जीवन अक्षय पॉलिसी को लेकर कोई निवेश सीमा तय नहीं की गई है. अगर आप ₹1,00,000 की अमाउंट के साथ इस पॉलिसी में निवेश करेंगे तो आपको हर साल ₹12,000 रूपये मिलेंगे. आप इस स्कीम में अपने अनुसार यानि कि अपने बजट के अनुसार निवेश कर सकते हैं.

पॉलिसी के यह है फायदे

अगर इस पॉलिसी की डिटेल में जानकारी और इसके फायदे बताएं तो सबसे पहले आपको बता दें इस पॉलिसी में 35 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. साथ ही साथ इसके अलावा दिव्यांग लोग भी इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते है. इस पॉलिसी में दस टाइप के अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं. दस अलग-अलग टाइप के ऑप्शन को आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे मिलेंगे हर महीना 36,000

अगर आप इस पॉलिसी के जरिए हर महीने ₹36000 कमाना चाहते हैं तो, आपको बता दें आप एन्यूटी पेबल फॉर लाइफ एट ए यूनिफॉर्म रेट के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है. जिसके बाद आपको हर महीने एक मुश्त पेंशन मिलेगी.

पॉलिसी में ऐसे लें निवेश

इस पॉलिसी में निवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा. उसके बाद आपको जीवन अक्षय पॉलिसी से रिलेटेड फॉर्म भरना होगा. इस पॉलिसी में 10 अलग टाइप दे रखे हैं उसमें से एक टाइप को सेलेक्ट करके आपको बताना होगा. साथ ही डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, बैंक एकांट नंबर, पहचान पत्र आदि जैसे आईडी प्रूफ देंगे होंगे.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version