
LIC Scheme: सरकारी बीमा कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी यूंही नहीं बन गई है, इसके पीछे की एक बड़ी वजह देश के हर नागरिक की जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को लाना, नियमों के तहत लागू करना और फिर उसमें निवेश किए गए पैसे पर बढ़िया रिर्टन देना शामिल है। एलआईसी की काफी सारी स्कीमें है जिनपर लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं। इन्हीं स्कीम्स में से एक है एलआईसी की जीवन प्रगति स्कीम, आप इस स्कीम में बेहद कम निवेश करके मोटा फंड बना सकते है, तो चलिए जानते हैं..
LIC Scheme: इतने करने होंगे हर दिन निवेश
एलआईसी की ये बेहद ही बेहतरीन स्कीम है, इसमे निवेशक को हर दिन 200 रूपये बचाकर निवेश करना है और आने वाले समय में यहीं सेविंग आपको पूरे 28 लाख रुपए का फंड देगी आइए जानते हैं कैसे..
LIC Scheme: आयु सीमा और रिस्क कवर
एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करने की मिनिमम आयु सीमा 12 साल तय की गई है, जबकि अधिकतम 45 साल की उम्र में इसे लिया जा सकता है। LIC की इस खास स्कीम में निवेश करने वाले को रिस्क कवर भी मिलता है।
LIC Scheme: ऐसे मिलेंगे 28 लाख
अगर कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है और हर दिन इसमें 200 रुपए जमा करता है तो पूरे साल का 6000 रुपए हुआ और इस तरह 20 साल में यह रकम 14.40 लाख रुपए होती है। बता दें कि आपके जमा किए गए 14.40 लाख पर आपको मैच्योरिटी का समय पूरा होने के बाद वापसी में 28 लाख रुपए कंपनी की तरफ से मिलते हैं।
डेथ बेनिफिट और टैक्स बेनिफिट
एलआईसी की इस खास स्कीम का फायदा यह भी है कि अगर पॉलिसी की मियाद पूरी होने से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को मिलता है। साथ ही एलआईसी के इस प्लान में आपको सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
और पढ़े- MONEY LAUNDERING: क्या होती है मनी लॉन्ड्रिंग? जिसकी वजह से जेल गए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Twitter, KooappऔरYouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।