
LIC Scheme For Senior Citizen: अगर आप 60 साल की उम्र या इससे प्लस है तो इस शानदार सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं। बुढ़ापे में पैसा सबसे बड़ी लाठी माना जाता है। अगर आप 60 साल के हैं या इससे ज्यादा है तो ऐसे में भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना है और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) है। ये एक पेंशन स्कीम है जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) द्वारा चलाया जा रहा है. भारत सरकार की ओर से इस योजना को 26 मई 2020 को शुरू किया गया था.
PMVVY एक ऐसी योजना है जिसमें निवेश करके आपकी मंथली पेंशन को निर्धारित किया जाता है। इसका फायदा 60 साल की उम्र या उसके बाद उठाया जा सकता है। PMVVY के अन्तर्गत आप अधिकतम 15 लाख रुपए की राशि इसमे जमा कर सकते हैं। पर ये एकमुश्त राशी जमा होगी। इसमे जमा राशि पर ही इस पर मिलने वाला ब्याज निर्धारित किया जाता है।
10 साल बाद मिलेंगे पैसे वापस
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की तय सीमा की बात करें तो ये 10 साल के लिए है और तब तक ही आपके पैसे इस योजना में जमा रहेंगे और इसकी पेंशन आपको मिलती रहेगी। इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर 7.40 फीसदी की दर वार्षिक मिलेगी, और हर महीने पेंशन के रूप में इसे दिया जाएगा।
ऐसे मिलेगा ब्याज
इस योजना में मिलने वाली मासिक पेंशन की बात करें तो ये 1000 रुपए है और अधिकतम इसमें 9250 रुपए मिलेंगे। इस योजना में 15 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करने पर, 7.40 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज 111000 रुपए मिलेगा, जोकि मंथली 9250 रुपए बनेगा। इस योजना के अंतर्गत जमा की जाने वाली एकमुश्त रकम आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स फ्री भी है, पर याद रहे कि मिलने वाली राशि से ब्याज पर लाभार्थी को टैक्स देना पड़ेगा।
आवेदन करें ऐसे
इस योजना में आवेदन के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अप्लाई करें और आप चाहें तो इसको ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं। पेंशन लेने का आधार आपका मासिक है या फिर तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक, ये आपको खुद से चुनना है।
Also Read- New Year 2024 FD Schemes: 31 दिसंबर है लास्ट, नये साल से पहले इन एफडी स्कीमों में करे निवेश, मिलेगा तगड़ा ब्याज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।