Home बिजनेस LIC Special Scheme: चाहते हैं हर महीने 17000 रुपए, तो बस इतने...

LIC Special Scheme: चाहते हैं हर महीने 17000 रुपए, तो बस इतने से निवेश पर बन जाएगी बात

LIC Special Scheme: एलआईसी देश की सबसे पुरानी और विश्वासी कंपनी है और इसमे कई स्कीमें ऐसी है, जिनमें निवेश करके आप बेहतर कमाई कर सकते हैं..

LIC Special Scheme: एलआईसी देश की सबसे पुरानी और विश्वासी कंपनी है और इसमे कई स्कीमें ऐसी है, जिनमें निवेश करके आप बेहतर कमाई कर सकते हैं..देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के पास कई ऐसे प्लान हैं जिसमें अच्छा रिटर्न मिलता है।

बच्चों के लिए निवेश करना हो या फिर बुढापें के लिए पेंशन बंधवानी हो या फिर शिक्षा और शादी का सवाल हो। एल आई सी की ऐसी कई निवेश योजनाएं मिल जाएंगी जिनमें कम निवेश में आप बेहतर कमाई कर सकते हैं और एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑफर पा सकते हैं,आज आपको एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताते हैं…

LIC Special Scheme: नाम LIC जीवन अक्षय

LIC की जिस खास स्कीम की हम बात कर रहें हैं उसका नाम LIC जीवन अक्षय। आपको बता दें कि ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है और इसमे निवेश करके आपके हर महीने की इनकम बंध जाती है।

LIC की खास स्कीम

LIC का एक प्लान ऐसा है जिसमें आपको हर महीने 17000 रुपए मिल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल..

पॉलिसी में पाएं 17000 रुपए महीना

यानी इस पॉलिसी में आपको केवल एक बार पैसा जमा करना है और बड़ी बात कि इसमें आप कम से कम 1 लाख रुपए से निवेश कर सकते हैं।

5 लाख का निवेश पर मिलेगा इतना

अगर इस योजना में आप 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको सालाना 28625 रुपए का रिटर्न मिलता है। और वही अगर आप इस पॉलिसी से हर महीने 17000 रुपए की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको 35 लाख के करीब पैसे लगाने होंगे।

इस तरह मिलेंगे पूरे 17 हजार रूपये महीना

35 लाख का निवेश करने पर आपको हर साल करीब 2.04 लाख रुपए मिलेंगे और अगर आप इस अमाउंट को मंथली लेना चाहते हैं तो आपको 17000 रुपए मिलेंगे। और हर महीने आपके पर्सनल खर्चे की टेंशन खत्म हो जाती है।

रिटायरमेंट प्लान के लिए भी है बेहतर

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से LIC का ये बेहतर प्लान है और इसमें आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। इसलिए ये इस लिहाज से भी काफी फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- हजारों से लाखों में बनाना है पैसा तो 5 साल के लिए ऐसे करें निवेश, 20 हजार का मिलेगा 33 लाख

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version