
Impressing Wife Tips: शादी के बाद जीवन सही चलता रहें और किसी भी तरह का कोई कलेश ना हो बस सब चलता रहें, बीवी खुश रहे आप से नाराज ना हो उसके लिए जरूरी है कि कुछ ऐसी टिप्स फॉलो करना जिनको अपनाकर आप आसानी से अपनी बीवी को खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में विस्तार से..
पत्नी को इंप्रेस करें
आदमी हो या औरत सभी के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। यहां कुछ व्यंजनों की लिस्ट दी गई है जो अपनी पत्नी को इंप्रेस करने के लिए, हर पुरुष को बनाना आना चाहिए।
दाल मखनी
दाल मखनी एक लोकप्रिय पंजाबी डिश है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है।
शाही पुलाव
यह स्वादिष्ट डिश आप विशेष अवसरों पर बना सकते हैं।
मसाला डोसा
यह एक लोकप्रिय साउथ इंडियन डिश है जो आलू और मसालों से भरी हुई होती है।
गुलाब जामुन
इसके अलावा आप कभी कभी बाहर से अपनी पत्नी के लिए मिठाई पैक स्पेशली गुलाब जामुन ला सकते हैं और इम्प्रेस कर सकते हैं।
चॉकलेट केक सरप्राइज दें
औरतों को चॉकलेट बहुत पसंद होता है। इसलिए आप अपनी पत्नी को चॉकलेट केक बना के सरप्राइज दे सकते हैं। इससे आपस में खुशिया बढेगी और एक दूसरे के लिए प्यार और बढेगा।
छोटी-छोटी गिफ्ट देते रहें
कभी भी ऑफिस से आते वक्त लाइट में पत्नी को छोटे-छोटे सरप्राइज देते रहें। जैसे कभी कोई रिंग ले ली या फूल ले आएं या फिर कोई फोटो फ्रेम। इन चीजों की कीमत से भी ज्यादा, फीलिंग्स की कदर होती है ऐसा करते रहें और अपने पार्टनर को खुशियों का तोहफा देते रहें।
डिनर पर ले जाएं।
पत्नी रोज खाना बना बना कर बोर भी हो जाती है, इसलिए कभी कभी ऐसा करें कि उनको सरप्रराइज डिनर पर ले जाएं। इससे उनको थोड़ा शारिरीक रीलिफ भी मिलेगा और साथ ही मन की खुशी भी
घर वालों को कभी बुरा भला ना कहें
सबसे जरूरी बात ये है कि कोई भी पत्नी वो किसी की बहन-बेटी भी होती है इसलिए लड़ाई में कभी भी उसके घरवालों को भला बुरा ना कहें। प्यार से रहें और जीवन खुशियों से बिताएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे