Loan Cibil Score: आज के डिजिटल दुनिया में लोन लेना काफी आसान हो गया है। दिक्कत तब हो जाती है। ऐसा कई बार होता है कि खराब सिबिल स्कोर की वजह से लोन नहीं मिल पाता। जरूरत के समय रिश्तेदारों या दोस्तों के आगे हाथ फैलाने से अच्छा है कि लोन की जरूरी शर्तो और नियमों के मद्देनजर उनको पूरा रखें।
इससे लोन लेना काफी आसान होता है और ऐसे में आइए जानते है कुछ ऐसे ऐप के बारे में जहां से आप बिना किसी सिबिल स्कोर के झंझट के लोन पा सकते है। इसके बाद सिबिल स्कोर का झंझट खत्म हो जाता है। पर उसके लिए आपको वास्तविक तौर पर अपना सिबिल स्कोर पता होना चाहिए।
लोन लेने में कई दिन-महीने भी लग जाते हैं, पर इस झंझट से बचने के लिए हम आपको कुछ खास ऐप्स के बारे में बताएँगे, जिनमें आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
CIBIL स्कोर
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है और इसमे (300 से लेकर 900 तक) जो क्रेडिटवर्थीनेस को दिखाती है। बता दें कि यह CIBIL द्वारा क्रेडिट भुगतान इतिहास, इतिहास, क्रेडिट उपयोग जैसे मीजरमेट का पूरा ब्योरा होती है।
EarlySalary
साल 2025 आने वाले साल में आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बिना सिबिल स्कोर के लोन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। बाकी जरूरी सभी कंडिशन इस पर डिपेंड करती है।
FlexSalary
बिना सिबिल स्कोर के लोन पाने के लिए आप FlexSalary का भी इस्तेमाल कर सकते है और इसके लिए आपको PAN और Aadhaar का विवरण देकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Nira
Nira नाम की ये ऐप भी बेहद शानदार है, इसके माध्यम से आप बिना किसी सिबिल स्कोर के लोन पा सकते है। ये ऐप भी आपको झट से लोन दिलवाने में मदद करेगी।
SmartCoin
SmartCoin भी एक बेहतरीन ऐप है इसके बिना आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं और जिसके बाद फटाफट लोन पाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।