
Meghalaya Tour Package: मेघालय अपने प्रकृति खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां बादलों का निवास स्थान भी है और इसकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता लोगों को बेहद पसंद आती है। आप भी अगर मेघालय की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है। तो आईए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से…
आईआरसीटीसी अक्सर सस्ते टूर पैकेज जाता है। इन सभी टूर पैकेज में आपको कम खर्चे में दूर-दूर की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। मेघालय के इस टूर पैकेज में आप पूरे परिवार के साथ बेहद कम खर्चे में काफी जगह की यात्रा कर सकते हैं।
टिकट में ही जुड़कर आएगा खाने का खर्च (Meghalaya Tour Package)
Irctc के इस मेघालय टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में कई जगह की यात्रा कराई जाएगी और खाने पीने का खर्च टिकट के खर्चे में ही जोड़ कर ले लिया जाएगा।
इस पैकेज के लिए आपको 25730 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 6 रात और 7 दिन का रहने वाला है।इस टूर पैकेज में आपको चेरापूंजी, डाउकी, मावल्यानोंग, शिलांग की कई सुंदर और बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH05 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।आप अगर चाहे तो आईआरसीटीसी के नजदीकी ऑफिस में जाकर भी इसके लिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
खूबसूरत जगह का करेंगे दीदार
इस सस्ते टूर पैकेज में आपको खूबसूरत जगह का दीदार करना होगा। यह टूर पैकेज जितना सस्ता है उतना ही खास भी है। आपको बता दे कि यह टूर पैकेज आपको मेघालय के खूबसूरत जगह की यात्रा कराएगा। इसके लिए लिमिट सीट रखी गई है इसलिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द इसके लिए टिकट बुक कर ले।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।