
New Aadhaar App: आधार कार्ड के दुरुपयोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने एक नया Aadhar authentication app लॉन्च किया है जो कि अभी वीटा वर्जन में है। इस ऐप के लांच होने के बाद यूजर्स को कहीं भी आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि मोबाइल से ही कर स्कैन करके सारे काम हो जाएंगे।
जानिए नए आधार एप के बारे में विस्तार से (New Aadhaar App)
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) ने मंगलवार को इस ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया गया है कि यह ऐप कैसे काम करेगा ( How New Aadhar App Works ) । उन्होंने बताया कि यह ऐप यूपीआई की तरह बेहद ही सिंपल होगा और यूजर फ्रेंडली होगा।
इसमें यूजर को एक QR कोड स्कैन करना होगा फिर एप्प सेल्फी से उनका चेहरा स्कैन करके पुष्टि कर ली जाएगी। आपको किसी भी तरह की हार्ड कॉपी या फिर आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई की तरह आप स्कैन करेंगे और आपका सारा काम हो जाएगा।
जानिए कैसे काम करेगा यह ऐप
- क्यूआर कोड करना होगा स्कैन: सबसे पहले आपको अपनी पहचान बताने के लिए कर कोड स्कैन करना होगा।
- फेस स्कैन करें : इसके बाद अप कैमरा खोल कर आपकी सेल्फी (Identity verification) ली जाएगी और UIDAI इससे आपके डाटा का मिलन करेगा।
- जरूरी जानकारी करनी होगी शेयर: सिर्फ वही डिटेल्स शेयर होंगी जो की वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है बाकी कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं होगी।
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app❌ No physical card
❌ No photocopies🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Also Read:Indian Railway News: TTE और TC के बीच क्या होता है अंतर? नहीं पता, तो जान लीजिए आज
जानिए इससे क्या होगा फायदा
- डाटा प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान: यह केवल जरूरी जानकारी ही शेयर करेगा जिससे आपकी प्राइवेसी कहीं लीक नहीं होगी।
- फिजिकल कार्ड की जरूरत हो जाएगी खत्म : इस एप्प के आने के बाद फिजिकल कार्ड की जरूरत पूरी तरह से खत्म हों जाएगी।
- फेक डॉक्यूमेंट की नहीं बचेगी गुंजाइश : इस ऐप के आने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन से फर्जीवाड़ा रोका जा सकता है।
- साइबर फ्रॉड से होगी सुरक्षा: अप आने के बाद आपकी जानकारी किसी और को शेयर नहीं होगी और इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा ।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।