
New Rules in Year 2024: नया साल 2024 का पहला दिन आज है। नये साल की एक्साइटमेंट में पूरा देश डूबा हुआ है। पर कई नियम ऐसे हैं, जो आज से बदल गए है और इनको आपके लिए भी जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि दैनिक जीवन से जुड़ी कई बातों इनसे रिलेटेड है। इनको 31 दिसंबर तक ही किया जाना था। चलिए जानते है इन नियमों के बारेम ें
New Rules in Year 2024: म्युचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी
डिमैट अकाउंट और म्युचुअल फंड्स में नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी और आज 1 जनवरी 2024 से पहले तक आपको ये काम करवाना जरुरी था। अगर आप नॉमिनी को ऐड करा चुके है तो इससे अब आपका म्युचुअल फंड और डीमैट अकाउंट फ्रीज नहीं होगा।
इससे पहले 30 सितंबर इस काम को पूरा कराने की तारीख थी फिर इसको बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गई थी हो गई है। अब नॉमिनी बनाने के बाद आप आसानी से अपने अकाउंट से पैसे भी निकाल पाएंगे।
New Rules in Year 2024: इनएक्टिव अकाउंट कर दिए गए बंद
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार वे यूपीआई अकाउंट 01 जनवरी से बंद कर दिए गए है, ये ऐसे अकाउंट है
जिनके द्वारा पिछले एक साल में किसी भी तरह का पेमेंट नहीं किया गया है। पेटीएम फोन, गूगल-पे, जैसी यूपीआई आईडी भी शामिल रहेंगी। इसलिए अगर आपने अपनी किसी पुरानी यूपीआई आईडी को यूज नहीं किया तो 31 दिसंबर 2023 तक एक्टिवेट या इस्तेमाल जरूर कर लें।
New Rules in Year 2024: आईटीआर दाखिल नहीं किया तो लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स रिटर्न डिपार्टमेंट की ओर से ये फैसला लिया गया है कि 31 दिसंबर 2023 तक आयकर रिटर्न को जमा करना है, नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। आईटीआर फाइल देर से जमा करने वाले पर 5000 रुपए का जुर्माना का प्रावधान है।
यह भी पढ़े- http://Social Media Earning Business: सोशल मीडिया से कमाएं लाखों रुपये, ऐसे मिलेगा फायदा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे