Home बिजनेस New Year 2025 Financial Planning: नये साल में बनना है पैसे वाला,...

New Year 2025 Financial Planning: नये साल में बनना है पैसे वाला, तो भूलकर भी ना करें ये 7 गलती, इन आइडिया से होंगे कामयाब

ew Year 2025 Financial Planning: आने वाले नये साल में आप भी कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो कुछ खास फाइनेशियल प्लानिंग करनी होगी, चलिए आपको देते हैं आइडिया

New Year 2025 Financial Planning
New Year 2025 Financial Planning

New Year 2025 Financial Planning: भारत का ज्यादातर मिडिल क्लास इंसान अमीर बनने का सपना देखता है। पर या तो Financial मामलों का आइडिया नहीं होता है या फिर कुछ गलत फैसलें ऐसे ले लेते हैं जिनकी वजह से अमीर बनने का सपना ख्वाब ही रह जाता है।

आज ये खबर आप सबके लिए इसलिए भी काम की है क्योंकि कुछ Financial गलतियां आपको कभी न बढ़ने देती है, ऐसे में आज हम यहां आपको उन गलत वित्तीय फैसलों और गलत खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे लोगों को बचना चाहिए

New Year 2025 Financial Planning: इन बातों का रखें ध्यान

1. परिवार के लोग अक्सर फैंसी कारें खरीदते हैं और इसमे काफी पैसा खर्च करते हैं ऐसे में अगर वे कार खरीदना चाहते हैं, तो सेकेंड हैंड कार लेना बेहतर विकल्प हो सकता है, आजकल कार बाजार में कम यूज की हुई कारे उचित दामों पर मिल जाती है।

2. लोग सैलरी आई नहीं क्या पार्टी प्लान करने लगते हैं और पार्टी में रोब-शोब दिखाने के लिए महंगे कपड़े-जूते खरीदने लग जाते हैं, इसलिए ऐसे में (Uncontrolled Expenses) इनसे बचना चाहिए।

3. अक्सर टेक्नोलॉजी के फील्ड में गैजेट्स अपग्रेड होता रहता है ऐसे में आप तकनीक के साथ अपडेट रहने के चक्कर में काफी पैसा उड़ा देत हैं आपको इन बेवजह के खर्चों से सावधान रहना चाहिए।

4. क्रेडिट कार्ड्स (Use of Credit Cards) का इस्तेमाल भी बिना कारण के कई खर्चो में फंसा देते हैं, ऐसे में शौक पूरे करने के लिए आप कर्जदार बनकर रह जाते हैं और देखते ही देखते फिर कंगाल इसलिए आप जितना हो सके उधार के चक्कर से बचें फिर चाहे बैंक का हो क्रेडिट कार्डो को हो या फिर किसी से पर्सनल लिया हुआ।

5. रिटेल स्टोर्स या ऑनलाइन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी एक बुरी बला है। इनके लालच के जाल में आकर आप भी बहुत पैसा फंसा देते हैं। इसलिए Subscription Overload की समस्या से बचें और फालतू में पैसा खराब करने की आदत को बदल दें।

6. पैसा आते ही बाबूजी बनकर ना जिएं, क्योंकि पैसा खत्म होते ही फिर वहीं की वहीं स्थिति हो जाती है तो इसलिए इन बातों का ध्यान रखें कि आपको पैसों के साथ पूरा महीना तो गुजारना है साथ ही सेविंग का भी ध्यान रखना है।

7. Financial Management अच्छी तरह करके आप अपने साल को बना सकते हैं। बेवजह बाहर का खाना ऑर्डर करना, रेस्टॉरेंट या किसी पार्टी का आयोजन करके पैसा उड़ाने से बेहतर है अपने पैसे को बचा कर चले जिसके बाद आप अपना सब कुछ बेहतरी से कर पाएंगे।

इन सब टिप्स के दम पर आप आने वाले साल में कुछ अच्छा कर पाएंगे।

Also Read-http://YouTube Warning: कंटेंट क्रिएटर ध्यान दें! वीडियों बनाते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो यूट्यूब कर देगा खुद से डिलीट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version