
Twitter x Premium Plan Price Hike: साल 1999 की बात है जब एलन मस्क ने ‘X.COM’ नाम की एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी स्टार्ट की थी, पर धीरे-धीरे बाद में यहीं कंपनी पेपाल बन गई और अभी एलन मस्क ने कुछ ही समय पहले ट्विटर की नीली चिड़िया हटा दिया और इसकी जगह एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया था।
एक समय था जब हम ट्विटर को हम सभी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट जानते थे पर अब कैपसिटी इतनी बढ़ गई है कि 25,000 कैरेक्टर इसमे लिख कर अपनी बात को रख सकते हैं। दुनियाभर में आज ये काफी पॉपुलर हो गया है और अब इसके 441 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
New Year पर झटका
न्यू ईयर से पहले अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने तगड़ा झटका दिया है, उन्होंने X (पहले ट्विटर) चलाना महंगा कर दिया है। मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन के लिए अब यूजर्स को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
X Premium+
एक्स ने प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत में बढ़ोतरीकरने का ऐलान किया है, जिसका सीधे-सीधे असर भारत में पड़ने वाला है। एक्स प्रीमियम प्लस प्लान की (Premium+ Price Hike) कीमत में 35% की बढ़ोतरी की गई है, पहले इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 1300 रुपये का था, जो अब (नया मंथली सब्सक्रिप्शन प्राइस 2025) बढ़कर 1750 रुपये हो गया है।
एनुअल प्लान की नई कीमत
एनुअल प्लान की बात करें तो एक्स प्रीमियम प्लस के सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत 13600 रुपये से बढ़कर 18300 रुपये हो गई है और एक्स के बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बेसिक प्लान 243 रुपये/महीना और स्टैंडर्ड प्लान 650 रुपये/महीना का है। साथ ही इसके बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान की कीमतें भी बदल गई है।
ध्यान रखें- अगर आपकी बिलिंग साइकिल 20 जनवरी 2025 से पहले शुरू होती है, तो मौजूदा दर से ही चार्ज कटेगा, इसके बाद नई कीमत लागू हो जाएगी। बढ़ाई हुई ये कीमते बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड है। एलन मस्क ने अचानक से मंथली और एनुअल प्लान को लेकर कीमतों में इजाफा किया जिसके बाद ये बदलाव देखने को मिला है। और यह सब मस्क ने नये साल से पहले किया है।