Home बिजनेस New Year 2024 Saving Scheme Plan: नये साल पर इन सेविंग प्लान...

New Year 2024 Saving Scheme Plan: नये साल पर इन सेविंग प्लान में करें निवेश, सुरक्षा के साथ गारंटी भी

New Year 2024 Saving Scheme Plan: नये साल बस आ ही गया है और ऐसे में अगर अपनी जमा-पूंजी को निवेश करके कुछ अच्छा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए इस लेख में हम शानदार सेविंग प्लान लेकर आएं है जिनको आप लेकर अपना पैसे पर अच्छा रिर्टन पा सकते हैं। इन सरकारी स्कीमों में आपके निवेश की सुरक्षा तो है ही साथ ही गारंटी भी मिलती है तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये स्कीमें..

New Year 2024 Saving Scheme Plan: रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम

अब जिस स्‍कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उस स्कीम का नाम रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम है और आप इस स्कीम में आप हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं। इस आरडी स्कीम को आप  बैंक या पोस्‍ट ऑफिस, जहां चाहे वहां खुलवा सकते हैं। बैंक में आप इसे 1, 2, 3, 4 या 5 कितने भी अवधि के लिए खुलवा सकते हैं, इस आर डी स्कीम की अवधि की बात करें तो  आपको कम से कम 5 साल के लिए इसमें निवेश करना होता है।

New Year 2024 Saving Scheme Plan: पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट का ऑप्शन आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है इसमे आप 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस की इस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 सालों के निवेश करते है तो इसमें आपको 7.5 % के हिसाब से ब्‍याज दर दी जाएगी। ये एक ऐसी स्कीम है जिसमे एक साल के निवेश पर आपको 6.9 प्रतिशत तो वहीं 2 या 3 के निवेश पर आपको पूरे 7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

New Year 2024 Saving Scheme Plan: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप अगर पांच साल के लिए निवेश करते है तो आपको उसको फिर तक नहीं निकाल पाएंगे। एनएससी (NSC) में निवेश करना बिल्कुल सुरक्षित होता है। ब्याज इस स्कीम में सालाना आधार पर दिया जाता है और गारंटीड रिटर्न भी दिया जाता है। 7.7% के इस स्कीम में ब्याज मिल रहा है। आप 1000 रूपये की राशि से इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकते हैं।़

यह भी पढ़े- Best Business Idea: नौकरी की टेंशन से मिलेगा छुटकारा, इन कामों को शुरू कर कमाएं मोटा पैसा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version