Home बिजनेस Mutual Fund NFO: इस शॉर्ट टर्म स्कीम में कमाने का अब शानदार...

Mutual Fund NFO: इस शॉर्ट टर्म स्कीम में कमाने का अब शानदार मौका! 500 से शुरू करें निवेश

Mutual Fund NFO: आज हम आपको शॉर्ट टर्म स्कीम के बारे में बताएंगे जोकि एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है, आइए बताते हैं आपको...

Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) का नाम तो आप सभी ने सुन ही रखा होगा। आज हम आपको इस कंपनी से जुड़ी बेहद खास स्कीम के बारे में बताएंगे, नया आर्बिट्राज हाइब्रिड फंड (NFO) बेहद खास है और 8 सितंबर से1 फंड हाउस का एनएफओ Bajaj Finserv Arbitrage Fund का सब्सक्रिप्‍शन खुल गया है और 13 सितंबर 2023 तक इस स्‍कीम में आवेदन किया जा सकता है। इस ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) में आप शॉर्ट टर्म में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:-Best Mutual Fund: 4 गुना पैसा कर देने वाली आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड की जानें ये खास स्कीमें

Bajaj Finserv Arbitrage Fund

एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, बजाज फिनसर्व आर्बिट्राज फंड (Bajaj Finserv Arbitrage Fund) में कम से कम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल्‍स में आप निवेश कर सकते हैं। इस स्‍कीम में 15 दिन के अंदर अगर आप इसमें रिडम्‍प्‍शन करने पर 0.25 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा और इस स्‍कीम का बेंचमार्क NIFTY 50 Arbitrage TRI है।

Mutual Fund NFO: कौन कर सकता है निवेश

यह स्‍कीम एक अच्‍छा ऑप्‍शन म्यूचुअल फंड की शॉर्ट टर्म में इनकम बनाने के लिए ये एक बेहतरीन स्कीम है और इसमे कैश और डेरिवेटिव्‍स सेगमेंट में आर्बिट्राज के लिए इनकम होती है। स्‍कीम का उद्देश्य इक्विटी मार्केट के कैश व डेरिवेटिव्‍स सेगमेंट में आर्बिट्राज के अवसरों में निवेश और डेट व मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में रिटर्न को जेनरेट करना होता है।

Mutual Fund NFO: इतना रिस्‍क भी नहीं है

फंड हाउस निवेशकों का पैसा हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में इक्विटी और डेट की एसेट क्‍लास में लगाया जाता हैं और प्‍योर इक्विटी स्‍कीम के मुकाबले इसमें इतना रिस्‍क भी नहीं रहता है। इसकी कैटगरी की बात करें तो इसमें अलग-अलग हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स की कैटेगरी होती है और साथ ही बैलेंस्ड हाइब्रिड, एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, इक्विटी सेविंग स्कीम्‍स, बैलेंस्ड एडवांटेज, डायनेमिक एसेट एलोकेशन और मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और शामिल हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version