
Bajaj Platina 110 ABS 2023 : टू व्हीलर सेक्शन में नई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है. इसी बीच अब होंडा बाइक कंपनी को टक्कर देने बजाज ने अपनी एक बाइक नए अपडेट फीचर्स और अपडेट इंजन के साथ लॉन्च कर डाली है. इस बजाज की अपडेट बाइक का नाम है Bajaj Platina 110 ABS 2023
https://vidhannews.in/auto/yamaha-rd350-bike-comes-to-wipe-out-royal-enfield-with-dangerous-body-know-its-features-07-09-2023-67059.html?amp=1
इस नई Bajaj Platina 110 ABS में आपको सभी नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. साथ ही साथ इसका इंजन भी पहले के मुकाबले कई ज्यादा पावरफुल दिया जा रहा है. वहीं अगर आप इसको लेने की सोच रहे है तो लेने से पहले जान लें इस बाइक की सारी जानकारी पूरे विस्तार से.
Bajaj Platina 110 ABS 2023 फीचर्स
सबसे पहले आपको बात दें इसमें आपको माइलेज मिलने वाला है 80kmpl तक का जो लोगों के दिलों को धड़काने का काम कर रहा है. वहीं इस बजाज की बाइक में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर दिए गए है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, नेवीगेशन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट जैसे सभी फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे.
Bajaj Platina 110 ABS 2023 इंजन
Bajaj Platina 110 ABS बाइक के इंजन की अगर बात कारें तो इसमें आपको तगड़ा धांसू एक 115.45 CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ में 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
https://vidhannews.in/auto/honda-sp-160-bike-honda-sp160-sport-bike-launched-creating-ruckus-on-the-roads-apache-sales-fade-away-06-09-2023-66917.html?amp=1
Bajaj Platina 110 ABS 2023 कीमत
Bajaj Platina 110 ABS कीमत के मामले में आपको एक्स शोरूम प्राइस पर करीब 72000 रुपए के अंदर मिलने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/hero-hunk-new-bike-hero-hunk-became-everyones-favorite-stormy-features-with-amazing-engine-06-09-2023-66900.html