
PM Vishwakarma Scheme 2023: प्रधानमंत्री ने इस साल लाल किले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने का एलान किया था, अब बस वो योजना शुरू होने वाला है, पीएम मोदी नें 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं।
(PM Vishwakarma Scheme) केंद्र सरकार एक नई और शानदार योजना है, इस योजना में कई फायदें लाभार्थी को दिए जाते हैं, आइए जानते हैे कि पीएम विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करके आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं, आइए जानते हैं…
इस योजना का एलान प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट 2023-24 में ही कर दिया था और इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से लेकर वित्त वर्ष 2027-28 तक खर्चा 13,000 करोड़ रुपये रखा है।
17 सितंबर को होगी शुरूआत
वित्त मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत करने जा रहे है और इस योजना के उद्देश्य की बात करें तो वे कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा किए गए नवीन कार्यो को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कि उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा और सुधार ही इस योजना के पीछे का उद्देश्य है।
15,000 रुपये का की मिलेगी टूलकिट
पीएम मंत्रालय की इस योजना में लाभार्थियों को 15,000 रुपये की टूलकिट का प्रोत्साहन दिया जाएगा और साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपये हर दिन के स्टाइपेंड के साथ कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसका उद्देश्य विश्वकर्माओं की तरक्की और विकास को मुख्यधारा से जोड़ने का फायदा और लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की एक कोशिश है।
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
केंद्र सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना में 1.ब्लैकस्मिथ (लोहार), 2. बढ़ई, 3. नाव निर्माता; 4. अस्त्रकार 5. गुड़िया और खिलौना निर्माता, 6. पॉटर (कुम्हार) 7. गोल्डस्मिथ (सुनार), 8. ताला बनाने वाला, 9. मूर्तिकार-पत्थर तोड़ने वाला, 10. मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर, 11. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला 12. मेंसन 13. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 14.नाई 15. मालाकार, 16.धोबी, 17. दर्जी 18. फिशिंग नेट निर्माता आदि शामिल है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।