
Vishwakarma Puja 2023 Date: हर वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को पहला इंजीनियर कहा जाता है। पूरी सृष्टि के निर्माण करने वाले इन भगवान ने शिव की त्रिशुल को भी बनाया है।
भगवान विश्वकर्मा ने ही लंका का महल, द्वारका और देवताओं के अस्त्र और शस्त्र का भी निर्माण किया था। और इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन की जाएगी।
पढ़े-Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा कब है? पूजा मुहूर्त जानें
विश्वकर्मा पूजा 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा जयंती इस साल 17 सितंबर 2023 यानी कि रविवार को मनाई जाएगी, इसके अलावा विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 सितंबर की सुबह शुरू होगा 7 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर इसका समापन होगा। इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की कृपा पाने के लिए लोहे, लक्कड़, कलपुर्जों और मशीनो की साफ-सफाई कर वहां धूपबत्ती करते हैं।
विश्वकर्मा पूजा का महत्व
विश्वकर्मा पूजा का हिंदु धर्म में बेहद ही ज्यादा महत्व है और व्यवसाय जगत में विश्वकर्मा पूजा सभी कारोबारियों और काम करने वाले इंसान के लिए बेहद खास महत्व रखती है, भारत के कई राज्यों समेत नेपाल भी ऐसा देश है जहां विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।
ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उपकरणों, औजार, मशीनों की पूजा की करने से धन-धान्य भरते हैं और साथ ही कारोबार भी फलता-फूलता है।
विश्वकर्मा पुराण के अनुसार, भगवान श्रीहरि नारायण ने सर्वप्रथम ब्रह्माजी और फिर विश्वकर्मा जी की रचना की थी। उसके बाद ही ब्रह्माजी के दिशा निर्देश के अनुसार ही भगवान विश्वकर्मा ने पुष्पक विमान की रचना की थी। इतना ही नहीं भगवान विश्वकर्मा को ही वास्तु शास्त्र का प्रणेता माना जाता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें