Home बिजनेस PNB KYC Update: इस सरकारी बैंक ने जारी किया बड़ा अलर्ट! 30...

PNB KYC Update: इस सरकारी बैंक ने जारी किया बड़ा अलर्ट! 30 नवंबर से पहले नहीं किया ये काम तो रुक सकती हैं आपकी बैंकिंग सुविधाएं

PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को 30 नवंबर 2025 तक KYC अपडेट करने का निर्देश दिया है। समय पर KYC न कराने पर खाते पर पाबंदी लग सकती है।

PNB KYC Update
PNB KYC Update

PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अहम सूचना जारी की है। बैंक ने कहा है कि जिन अकाउंट होल्डर्स की KYC 30 सितंबर 2025 तक ड्यू थी, उन्हें हर हाल में 30 नवंबर 2025 तक KYC अपडेट करानी होगी। यह निर्देश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के तहत लागू किया गया है, ताकि बैंकिंग सिस्टम को सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।

अगर ग्राहक तय समय सीमा तक KYC अपडेट नहीं कराते, तो उनके खाते पर लेन-देन से जुड़ी कई सुविधाएं सीमित की जा सकती हैं। खाता सक्रिय रहेगा, लेकिन पैसे निकालना, जमा करना और डिजिटल ट्रांजैक्शन में समस्या आ सकती है।

क्यों ज़रूरी है KYC अपडेट? (PNB KYC Update)

KYC (Know Your Customer) बैंक के लिए ग्राहक की पहचान और सत्यापन की अनिवार्य प्रक्रिया है।
रिजर्व बैंक का मानना है कि KYC अपडेट न होने से फर्जी खाते, मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर फ्रॉड और वित्तीय अपराधों की संभावना बढ़ जाती है।
इसलिए, जिन ग्राहकों के दस्तावेज़ पुराने हैं, पता बदला है या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से KYC रिन्यू कराना होगा।

किन ग्राहकों को तुरंत KYC अपडेट करना होगा?

जिनका पता बदला है

जिनके पहचान पत्र की वैधता खत्म हो चुकी है

जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है

जिनका पैन अपडेट नहीं है

जिनके अकाउंट में पहले KYC डिफिशियेंसी पाई गई थी

KYC के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत?

पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण: आधार, पासपोर्ट, बिजली/गैस बिल, बैंक स्टेटमेंट

PAN कार्ड या Form 60

ताज़ा पासपोर्ट साइज फोटो

इनकम प्रूफ (कुछ प्रकार के खातों के लिए)

मोबाइल नंबर (अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है)

KYC अपडेट करने के आसान तरीके

शाखा में जाकर

नज़दीकी PNB ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट जमा करें।

PNB ONE ऐप से

मोबाइल ऐप में उपलब्ध “KYC Update” फीचर के जरिए डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग (IBS)

लॉगिन करके “Update KYC” सेक्शन में दस्तावेज़ सबमिट करें।

WhatsApp / SMS

PNB के व्हाट्सऐप बैंकिंग और SMS सेवाओं के माध्यम से भी अपडेट संभव है।

ई-मेल / पोस्ट

ग्राहक अपनी होम ब्रांच को ई-मेल या स्पीड पोस्ट द्वारा डॉक्यूमेंट भेजकर भी KYC कर सकते हैं।

समय पर KYC नहीं कराया तो क्या होगा?

RBI गाइडलाइंस के अनुसार, KYC डेडलाइन मिस करने वालों के खाते आंशिक रूप से फ्रीज़ (Partial Freeze) कर दिए जाएंगे—

खाते से पैसे निकालने में दिक्कत

UPI, IMPS, NEFT जैसे डिजिटल पेमेंट ब्लॉक या सीमित

नया चेकबुक या ATM कार्ड जारी नहीं होगा

बड़े ट्रांजैक्शन पर रोक लग सकती है

सलाह: अगर आपका खाता PNB में है और KYC ड्यू है, तो 30 नवंबर से पहले इसे जरूर अपडेट कर लें ताकि आपकी सभी बैंकिंग सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहें।

Also Read: 8th Pay Commission News: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर अफसर तक की सैलरी में कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरा अपडेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Google NewsTwitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version