
Post Office Account Opening : अगर आप भी अपना बचत खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाना चाहते है, तो बहुत आसानी से आप इस काम को कर सकते हैं। इसको (Post Office Savings Account Online Opening) आप चाहें तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खुलवा सकते है। यह पोस्ट ऑफिस खाता भी बिल्कुल ऐसे होता है जैस किसी साधारण बैंक खाते में आप ट्रांसेक्शन करते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही कई स्कीमों के चलतेपोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना काफी लाभकारी हो गया है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते है, तो यहां आज हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन खुलवाने का स्टेपवाइज प्रोसेस बता देते हैं।
खाता खुलवाने वाले बालिग हो या फिर नाबालिग, दोनो हीं आसानी से अपने खाते को खुलवा सकते है। पर ध्यान रहें कि डाकघर में एक व्यक्ति एक ही खाता खुलवा सकता है। आप पोस्ट ऑफिस के नियमों को फॉलो करके आप खाता खुलवाकर उसमें आसानी से लेन-देन कर सकते हैं और डाकघर द्वारा फिक्सड ब्याज भी पा सकता है।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ऑनलाइन ऐसे खुलवाएं
- सबसे पहले आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.indiapost.gov.in/VASHindi/Pages/Form.aspx) पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट का Home Page सामने खुल जाएगा।
- अब इस होम पेज में आपको फॉर्म विवरण वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद फॉर्म विवरण के नीचे की तरफ आपको अलग तरह के फॉर्म मिलेंगे।
- फिर आवेदन पत्र वाले ऑप्शन के सामने PDF File Download को चुनना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक कर PDF फॉर्म को उनलोड करें।
- और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
- फॉर्म को पूरी तरह से भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करा दें।
पोस्ट ऑफिस अकाउंट ऑफलाइन ऐसे खुलवाएं
- सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं।
- Post Office Saving Account Opening का फार्म पोस्ट ऑफिस जाकर प्राप्त करें।
- सभी जानकारियों को पूरी तरह से भरें नाम, पिता का नाम, पता,आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर साथ ही Email ID भी।
- इसके अलावा संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अब दस्तावेजों को जोड़े और इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस जाकर जमा करवा दें।
- निर्धारित राशि को जमा करके खाता की पासबुक लें।
Read:-
महिलाओं के लिए BANK OF INDIA अपने पेश किया विशेष सेविंग खाता,घर बैठे मिलेंगे ढ़ेरो लाभ,जानिए डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे