Home बिजनेस Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 50,000 जमा कर पाएं 3300...

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 50,000 जमा कर पाएं 3300 की Pension, ऐसे करें आवेदन

Post Office MIS Scheme: आज के लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस के बेहतरीन स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 50,000 जमा करके 3300 रुपये पेंशन पा सकते हैं।

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में वैसे तो कई ऐसी स्कीमें होती है, जो समय-समय पर शानदार स्कीमें (Post Office Scheme) लॉन्च करती रहते हैं। पर आज आपको बता दें किहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही जबरदस्त योजना के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 50000 रुपये का एमाउंट जमा करने पर 3300 की पेंशन हर महीने देता है। इस योजना के अन्तर्गत आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और उसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी। मैच्योरिटी होने पर आपका सारा पैसा आपको लौटा भी दिया जाता है।

Small Business Ideas: कम बजट की नो टेंशन, घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

Post Office MIS Scheme: खोल सकते है एक संयुक्त खाता भी

बता दें कि Post Office MIS Scheme joint account में आप 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते है। इसके मद्देनजर Post Office MIS Scheme Max तीन लोग मिलकर संयुक्त खाते (Joint Account) को खोल सकते हैं। बच्चे के नाबालिग होने पर माता-पिता के नाम से Post Office MIS Scheme A/C खोला जा सकता है।

Post Office MIS Scheme: ब्याज दर 6.6%

Post Office MIS Scheme A/C को 10 साल बाद के बाद भी बच्चे के नाम पर आप खोल सकते है। आपको इसमें कम से कम 1000 रुपये को जमा करने होंगे। और इस पोस्ट ऑफिस MIS के तहत मासिक भुगतान किया जाता है। वर्तमान में ब्याज दर 6.6% है।

Post Office MIS Scheme: 5 साल की मैच्योरिटी

पोस्ट ऑफिस की इस Post Office Mis Scheme की maturity की बात करें तो ये 5 साल है। Post Office MIS Scheme A/C के खोले जाने के एक साल बाद तक आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं। अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान बंद करना चाहते हैं तो आपके पैसे का 2% काट लिया जाएगा। खाते को 3-5 साल में बंद करता है तो 1 रुपये का फीसदी जुर्माना काटा जाएगा।

Post Office MIS Scheme: 4.5 लाख जमा करने पर प्रति माह 2475

अगर आप इस Post Office MIS Scheme A/C में 50,000 रुपये की एक बार की जमा राशि अगर करता है तो उसे 05 साल तक हर साल 275 रुपए यानी 3300 रुपए हर साल मिलेगा।

अब आपको बता दें कि 5 साल में उसे कुल 16500 रुपए आपका ब्याज बना। अगर कोई Post Office MIS Scheme A/C में 1,00,000 जमा करता है उन्हें 550 रुपये प्रति माह, 6600 रुपये हर साल और 33000 रुपये 5 साल में दिए जाएंगे। 550 रुपये प्रति माह, 6600 रुपये हर साल और 33000 रुपये पांच साल में दिए जाएंगे।

http://तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version