Home बिजनेस Post Office Scheme: 115 महीनों की इस स्कीम में 5 लाख रुपये...

Post Office Scheme: 115 महीनों की इस स्कीम में 5 लाख रुपये के बन जाएंगे डबल पूरे के पूरे 10 लाख, जानें पूरा हिसाब यहां

Post Office Scheme: अगर आप अपने निवेश किए गए पैसे को डबल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को एक बार जरुर जान लेना चाहिए

Post Office Scheme
Post Office Scheme

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में सरकार द्वारा प्रदत कई स्कीमों का फायदा आम से लेकर खास आदमी उठाते हैं और इसमें निवेश करने पर निवेशक को सुरक्षा के साथ-साथ बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और इस पर बढ़िया रिर्टन भी मिले तो इससे बेहतर ऑप्शन कोई नहीं हो सकता है। आज हम पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना के बारे में बात कर रहे हैं, चलिए जानते है विस्तार से..

115 महीनों की है योजना

सरकार द्वारा समर्थित इस योजना में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित हैऔर 115 महीनों के अंदर आप अपनी जमा राशि का दोगुना कर सकते हैं। किसान विकास पत्र स्पेशली उन निवेशकों के लिए भी है, जो इस चीज के लिए भी गारंटीड हैं कि 1,000 रुपये से भी कम निवेश भी शुरुआत करके100 के गुणांक में निवेश को बढ़ा सकते हैं। किसान विकास पत्र योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आप जितना निवेश करेंगे उतना ही ब्याज मिलेगा।

मिलेगा 7.5% की वार्षिक ब्याज

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको7.5% का सालाना ब्याज दर मिलेगा । तिमाही आधार पर ब्याज की गणना की जाती है, इससे निवेशकों को सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि उनको बेहतर रिटर्न मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले किसान विकास पत्र की अवधि 123 महीनों के लिए थी, पर अब इसको घटाकर 115 महीने की कर दी गई है। इसका सीधे मतलब है कि पैसा अब पहले से कम दिनों दोगुना होगा।

किसान विकास पत्र योजना एक ऐसी स्कीम है इसमें  निवेशक सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही प्रकार के खाते खोल सकते हैं। दस साल से ज्यादा बच्चों के नाम पर खाते खोले जा सकते हैं।

केवीपी में निवेश के फायदे

किसान विकास पत्र योजना एक ऐसी स्कीम है इसमें निवेशक सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही प्रकार के खाते खोल सकते हैं। दस साल से ज्यादा बच्चों के नाम पर खाते खोले जा सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए आधार और पैन कार्ड जैसे डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ती है। किसान विकास पत्र योजना में अगर आप ₹5 लाख की राशि का निवेश करते हैं तो 115 महीने बाद यह राशि ₹10 लाख हो जाएगी।

ये भी पढ़े- http://Special FD Scheme: एफडी की इस स्कीम पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, 8% से भी उपर पाएं रिर्टन, देखें डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version