
Post Office Time Deposit: अगर आप एक निश्चित समय की अवधि के लिए निवेश करना चाहते है, और उस पर आप अच्छा ब्याज भी चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, क्यों ना आज आपको किसी ऐसी स्कीम के बारे में बताएं, जहां कोई रिस्क न हो और कमाई भी बेहतर हो?
गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम, जिसमें आप 1 या 2 या फिर 3 और या 5 साल की मैच्योरिटी के लिए एकसाथ पैसा जमा कर सकते हैं, साथ ही इसमें पैसा जमा करने की ब्याज दरों का भुगतान भी वार्षिक आधार पर किया जाता है।
Post Office Tax Saving Scheme: नो टैक्स स्कीम और शानदार रिर्टन भी, जानें इसकी पूरी डिटेल
Post Office Time Deposit: ब्याज दर इतनी होगी
पोस्ट ऑफिस की अगर आप 1 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में जमा करना चाहते है तो इस पर 6.90 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा और 2 साल होने पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। अगर आप यही पैसा 3 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको 7 फीसदी की दर से और अगर 5 साल के लिए जमा करते है तो डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।
Post Office Time Deposit: 5 लाख जमा करने पर
Post Office की टाइम डिपोजिट स्कीम के मुताबिक अगर आप 5 लाख रूपये 5 साल के लिए करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको पूरे 7,24,974 रुपये मिलते है। इसका सीधे मतलब हुआ कि ब्याज ही ब्याज आपको 2,24,974 रुपये का मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की जमा दरों मे हर तिमाही ब्याज दरों में बदलाव भी हो सकता है, पर टर्म डिपॉजिट में जमा किया गए पैसे में पूरी मैच्योरिटी की अवधि तक के लिए रहती हैं।
Post Office Time Deposit: मिलती है छूट
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टाइम डिपोजिट करने पर आपको टैक्स छूट मिलती है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक जमा पर आप टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।
Post Office टाइम डिपोजिट स्कीम में आप सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट में से कोई भी खोल सकते हैं, यह अकाउंट मिनिमम 1000 रुपये से खुलवाया जा सकता है और फिर आप इसमें 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश की कोई लिमिट नहीं है।