Home बिजनेस Printer Under Rs 15000: अगर 15 हजार है बजट तो HP, Canon...

Printer Under Rs 15000: अगर 15 हजार है बजट तो HP, Canon के इन प्रिंटर से बचेंगे बाहर प्रिंटिग कराने के पैसे

Printer Under Rs 15000: प्रिंटर की जरूरत भी पड़ती रहती है, पर दिक्कत होती ये है कि इसके लिए हमेशा बाहर दुकान पर भागना पड़ता है।

Printer Under Rs 15000: घर हो या ऑफिस आपको पेपर प्रिंटिंग के ऊपर खर्चा करना ही पड़ता है, अक्सर बुक प्रिंट कराने में या डॉक्यूमेंट प्रिंट कराने के लिए पैसे खर्च होते ही हैं। बच्चों के सभी होमवर्क ऑनलाइन आते हैं और इनको प्रिंट कराने के लिए बाहर काफी पैसा देना पड़ता है।

ऐसे में प्रिंटिंग के खर्च से बचना चाहते हैं तो अपने घर पर प्रिंटर ला सकते हैं, एक बार पैसे खर्च करने के बाद आपको बार-बार पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए आज की इस खबर में जानते हैं, बड़ी कंपनियों के सस्ते प्रिंटर के बारे में…

HP Laserprint Jet 1108P

एचपी कंपनी का ये प्रिंटर बेहद ही बढ़िया क्वालिटी का है और इसकी कीमत भी आपके बजट में है। बता दें कि ये प्रिंटर एक कार्टरिडज में 1000-1200 प्रिंट पेपर निकालने में सक्षम है, इसकी कीमत की बात करें तो ये 13000-14000 की रेंज में अवेलेबल है।

Brother DCP-T520W

ये एक प्रिंटर बिल्ट- इन वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आता है, इस आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन से कनेक्ट हो सकता है और वैसे भी इस प्रिंटर की ओरिजनल कीमत 17,490 रुपये है लेकिन आप इसे 14 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 14,977 रुपये में खरीद सकते हैं

Canon PIXMA MegaTank

ये ऑल इन वन वाईफाई इनटेक कलर प्रिंटर आपको बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, अच्छी बात ये है कि इस प्रिंटर के साथ आपको 2 ब्लैक इंक की बॉटल फ्री में मिल रही है

इस प्रिंटर की एमआरपी 17,195 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 14,250 रुपये में खरीद सकते हैं।

HP Smart Tank 580 AIO

आप इस प्रिंटर को अमेजन से 22 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 14,619 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बेहतर क्वालिटी का प्रिंटर है अमेजन से आप इसको बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://iPhone 15 Pro Max Discount: पूरे 14000 रुपये सस्ता खरीदें आईफोन 15 प्रो मैक्स, जानें ये दमदार स्कीम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version