
Ration Card: आप भी अगर फ्री राशन का लाभ उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 31 जुलाई के बाद सरकार कई लोगों का नाम राशन कार्ड ( ration card ekyc ) से काटने वाली है। जी हां जिन लोगों ने अभी तक ही केवाईसी (E-KYC) नहीं कराई है उन्हें जुलाई के महीने के बाद फ्री राशन का लाभ नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो लोग ई केवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें फ्री राशन योजना के अंतर्गत राशन नहीं दिया जाएगा। सरकार के द्वारा कई भाई डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी अभी तक कई लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराई है। पहले सरकार ने डेडलाइन 30 जून रखी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया लेकिन अभी भी कई लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है।
ई केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा राशन
सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जो लोग ई केवाईसी समय रहते नहीं कराएंगे उन्हें अब राशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। कहीं ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड योजना में फ्रॉड बाजी करते हैं ऐसे में सरकार फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए ई केवाईसी करने का आदेश जारी की है।
आप अगर इस योजना के अंतर्गत फ्री राशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर लीजिए। इस प्रक्रिया को पूरी किए बिना आपको राशन का लाभ नहीं मिल पाएगा। 31 जुलाई के बाद आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से कट जाएगा। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस बार डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी इसलिए आपको समय रहते ही ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन्हें राशन मिलता रहेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।