
Republic Day 2025 Parade Ticket Booking: 26 जनवरी यानी कि हमारा रिपब्लिक डे, आप भी दोस्तों-परिवार संग अगर परेड देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इसे बुक करने के लिए आप aamantran.mod.gov.in या’आमंत्रण’ मोबाइल ऐप से आसानी से बुक कर सकते हैं।
https://x.com/PIB_India/status/1874351944342659117
इस तारीख तक कर सकते हैं बुक
सरकार की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसके अनुसार, 2 जनवरी से ही रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि टिकट aamantran.mod.gov.in या’आमंत्रण’ मोबाइल ऐप से आप आसानी से बुक कर सकते हैं और इसके अलावा निर्धारित पांच टिकट काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं।टिकटों की बिक्री 11 जनवरी तक होगी। आप टिकटों की बुकिंग काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
काउंटर से टिकट खरीदने के लिए
अगर आप काउंटर पर जाकर टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको
- जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास),
- सेना भवन (गेट नं. 2),
- प्रगति मैदान (गेट नं. 1)
- शास्त्री भवन (गेट नं. 3 के पास), के अलावा
- राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नं 7 और 8) पर जाना होगा
ये रहेगा टाइमिंग्स
काउंटर पर टिकट की बिक्री सुबह 1000 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रहेगी।
और इसके अलावा दोपहर 2 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगी। साथ ही वहीं, ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की बात करें तो यह सुबह 9 बजे से लेकर उस दिन का टारगेट खत्म होने तक चलती रहेगी।
आईडेटिटी प्रूफ रखें साथ
जब आप काउंटर से टिकट खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको अपने साथ पहचान पत्र, जिसमें या तो आधार कार्ड हो या फिर कोई दूसरी आईडेटिटी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, या फिर पैन कार्ड, और पासपोर्ट या दूसरा कोई केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है। आपका आईडी प्रूफ गणतंत्र दिवस/बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल समारोह में शामिल होने के लिए भी वहां दिखाना अनिवार्य होगा।
टिकट की कीमत?
गणतंत्र दिवस परेड के लिए मिल रही टिकटों की बात करें तो ये दो तरह की हैं, इनमें एक टिकट की कीमत 20 रुपये है तो वहीं दूसरे की कीमत 100 रुपये है। इसके अलावा 29 जनवरी की बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है।
ये भी पढ़े- LIC New Policy: LIC की गजब स्कीम… हर महीने 4000 निवेश करने पर एकमुफ्त मिलेगा 70 लाख, जानें डिटेल्स