Home बिजनेस SIP Investment Tips: हर महीने ₹1000 जमाकर भविष्य के लिए जोड़ सकते...

SIP Investment Tips: हर महीने ₹1000 जमाकर भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं 1 करोड रुपए, बस इन बातों का रखना है ध्यान

SIP Investment Tips: हर महीने म्युचुअल फंड में निवेश करके आप करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। म्युचुअल फंड में निवेश करना फायदे का सौदा है। तो आईए जानते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करने का तरीका...

SIP Investment Tips
SIP Investment Tips

SIP Investment Tips: आप अगर छोटा-छोटा इन्वेस्टमेंट कर के अपने भविष्य के लिए करोड़ों रुपए जोड़ना चाहते हैं तो आप SIP ( systematic investment plan ) में निवेश कर सकते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो SIP में निवेश करके करोड़पति बन रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर महीने ₹1000 निवेश करके अपने भविष्य के लिए एक करोड रुपए जोड़ सकते हैं।

कैसे शुरू करें SIP? (SIP Investment Tips)

SIP में निवेश करने के लिए आप म्युचुअल फंड के वेबसाइट पर जाएं और वहां केवाईसी (KYC) पूरा करें। केवाईसी पूरा करने के बाद एक अच्छा इक्विटी फंड चुने जो लंबी अवधि के लिए बेहतर प्रदर्शन करता हो। यहां आप चाहे तो 1000 या ₹500 का कोई फंड चुन सकते हैं। कम से शुरुआत करके आप हर महीने फंड को बढ़ाते रहे इससे आप अच्छे पैसे जोड़ सकते हैं।

₹1000 के SIP से कैसे बनेंगे करोड़पति?

Mutual Fund में ₹1000 निवेश करके 36 साल में करोड़पति बन सकते हैं।

  • हर महीने: ₹1000
  • 12 महीना में: ₹12000
  • 36 साल में : 432000
  • अनुमानित रिटर्न 14% ब्याज पर : 97, 740079
    मैच्योरिटी की रकम एक करोड रुपए।

आप मात्र ₹400000 निवेश करेंगे और समय के साथ उसपर चक्रवृद्धि ब्याज बढ़कर वह एक करोड रुपए हो जाएगा। म्युचुअल फंड में निवेश करने पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है और जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाता है उतना अच्छा रिटर्न मिलता है। 36 साल में अगर आपको 14 परसेंट का ब्याज मिलता है तो ₹1000 एक करोड़ में बदल जाएगा वहीं अगर आपको 22% रिटर्न मिलता है तो यह रकम 2 करोड रुपए से भी ऊपर चला जाएगा।

इसका मतलब है कि आप रोजाना ₹35 यानी कि महीना के ₹1000 बचाते हैं तो आप आसानी से अपने भविष्य के लिए करोड़ों रुपए का फंड जोड़ सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि आपसे निवेश सही जगह पर करना है और सही फंड का चुनाव करना है इसके साथ ही साथ नियमित निवेश करना है। थोड़ी सी समझदारी आपको करोड़ का मालिक बन सकती है।

कम उम्र में ही शुरू कर दे निवेश

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो कम उम्र में ही निवेश शुरू कर दे। कम उम्र में निवेश करने से निवेश करने पर आप करोड़पति बन जाएंगे। इससे आपको काफी अच्छी कमाई होगी।

Also Read:Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version