
Smartphone Sale Discount 2023: इस फेस्टिव सीजन में कई ई-कॉमर्स साइट जल्द ही (08 अक्टूबर) से सेल शुरू करने जा रही है और इस सेल में एक से एक बढ़कर फोन बाजार में सेल में आने वाले है, और इन फोन में कई बड़ी कंपनियों के फोन शामिल है, रेडमी पोको इन्फिक्श और पोको अगर आपका बजट कम है, तो बढ़िया फीचर्स वाले आज बेहतरीन फोन की जानकारी हम आपको देंगे, साथ ही इन पर चल रही ऑफर के बार में आपको बताएंगे
Smartphone Sale Discount 2023: Infinix HOT 30i
इनफिनिक्स के वैसे तो भारतीय बाजार में कई फोन उपलब्ध है पर इसका हॉट 30आई स्मार्टफोन काफी शानदार फोन्स में से एक है, इस फोन के अंदर 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ-सात 50MP + AI लेंस बैक कैमरा भी दिया गया है और इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए भी दिया गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपये दी गई है है। 5000 एमएएच बैटरी के साथ ये फोन बेहद ही शानदार है।
Smartphone Sale Discount 2023: Redmi 10 Smartphone
रेडमी 10 फोन का एक ऐसा मॉडल है, जो कम कीमत के लिए ही नहीं जबकि अपनी फिचर्स के लिए भी जाना जाता हैं, आज हम आपको अपनी खबर में इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत के बारें में बताएंगे ये फोन 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 50MP + 2MP रियर कैमरा भी शामिल है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 5MP का है, और हेक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 6000 एमएएच की बैटरी भी शामिल की है।
Smartphone Sale Discount 2023: POCO C51 Smartphone
पोको के भी कई फोन बाजार में उपलब्ध है और इन फोन्स में सी51 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाला शानदार फोन है। और इसमें 64 जीबी वाले मॉडल की बात करें तो इसको 8,499 रुपये में मिल रहा है, इसके साथ ही आप 4 जीबी रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस फोन की फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल है और कैमरा 8MP और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Smartphone Sale Discount 2023: Lava Blaze 2 Smartphone
लावा ब्लेज 2 फोन की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले पेश किया गया था। यह फोन भी एक बजट फोन है इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है। केवल 8,999 रुपये में आप इस फोन को खरीद सकते है। इस फोन की फीचर्स की बात करेंतो 6.5-इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ बिल्ट इन 18W फास्ट चार्जर और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/gadgets/upcoming-feature-in-whatsapp-may-soon-let-you-pin-messages-in-chats-feature-available-to-select-beta-testers-06-10-2023-72681.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।