Home गैजेट्स Upcoming Feature In WhatsApp: यूजर का एक्सपीरिएंस बदल देगा व्हाट्सऐप का ये...

Upcoming Feature In WhatsApp: यूजर का एक्सपीरिएंस बदल देगा व्हाट्सऐप का ये नया शानदार फीचर, अभी जान लें!

Upcoming Feature In WhatsApp: समय-समय पर WhatsApp नए फीचर्स को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च करता रहता है।

Upcoming Feature In WhatsApp: समय-समय पर WhatsApp नए फीचर्स को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च करता रहता है। इससे यूजर का इंट्रेस्ट भी बना रहता है और वो नए-नए अनुभवों को भी महसूस करता है।

अभी नई रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी अपने दे नए फीचर को लाने की तैयारी है और जोर-शोर से इसकी टेस्टिंग भी चल रही है, इसके पहले फीचर की बात करें तो ये पिन्ड मैसेज वाला है और दूसरे की बात करें तो ये चैट अटैचमेंट मेन्यू वाला है और इन नए फीचर्स को पेश करने के पीछे उद्देश्य सिर्फ यूजर्स को नए एक्सपीरिएंस के साथ एडवांस तकनीकी का विकास करना है।

Upcoming Feature In WhatsApp: ये मिलेगी फीचर

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेटेस्ट एंड्रॉड WhatsApp बीटा (2.23.21.4 वर्जन) गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस अपडेट को WABetaInfo के अनुसार बीटा टेस्टर्स के कई ग्रुप के लिए रोलआउट भी कर दिया है। बीटा टेस्टर्स नए फीचर्स, इस अपडेट यूजर को नया एक्सपीरिएंस देने के उद्देश्य कर सकेंगे।

इन अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद, यूजर्स को मैसेज ऑप्शन्स के अंदर एक नया पिन एक्शन का फीचर भी मिलेगा। यूजर्स टॉप में अपने चैट के अंदर मैसेज को पिन कर सकेंगे और यूजर्स अक्सर उपयोग किए जाने वाले इन मैसेज को तेजी से एक्सेस भी कर सकेंगे।

रीडिजाइन्ड चैट अटैचमेंट मेन्यू में एक्सेस करना होगा आसान

सबसे बड़ी बात ये है कि इस फीचर के बाद बीटा टेस्टर्स मॉडर्न स्टाइल वाले रीडिजाइन्ड चैट अटैचमेंट मेन्यू में एक्सेस कर पाएंगे और ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, इसके अलावा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध भी है। सार्वजनिक तौर पर जल्द से जल्द इनको पेश कर दिया जाएगा। पर ऑफिशयली कोई जानकारी नहीं मिली है।

यूजर्स को पिन्ड मैसेज के लिए रिपोर्ट के अनुसार कुछ कंट्रोल ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे और ये यूजर्स के लिए 24 hours, 7 days या 30 days वाले विकल्पों में से चुनने के ऑप्शन्स में से होंगे। इसके बीच की अवधि में ये पता चल पाएगा कि ये मैसेज कब तक चैट में डिस्प्ले होते रहेंगे। इसके अलावा यूजर्स के पास कभी भी पिन्ड मैसेज को हटाने का अधिकार होगा। बीटा अकाउंट के जरिए आप इन फीचर्स की ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/business/pradhan-mantri-jeevan-jyoti-bima-yojana-by-saving-rs-36-per-month-get-rs-2-lakh-insurance-06-10-2023-72591.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version