Home बिजनेस Smoking Cigarette Price Hike: अब हवा में धुआं उड़ाना पड़ सकता है...

Smoking Cigarette Price Hike: अब हवा में धुआं उड़ाना पड़ सकता है महंगा, सिगरेट पर बढ़ेगा टैक्स, देने होंगे 7 रूपये ज्यादा

Smoking Cigarette Price Hike: अब आपका सिगरेट पीना महंगा होने वाला है, मिली जानकारी के मुताबिक 7 रुपए तक इसकी कीमत बढ़ सकती हैं

Smoking Cigarette Price Hike
Smoking Cigarette Price Hike

Smoking Cigarette Price Hike: हो सकता है आप भी हवा में धुआं उड़ाने के शौकीन हो सकते हैं, यानी कि सिगरेट पीना महँगा हो सकता है। बता दें कि मंत्रियों के समूह ने सिगरेट पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 35% करने की सलाह दी है, और इसे जल्दी भी लागू किया जा सकता है। इसका उद्देश्य टैक्स को समझने में आसान बनाना है। चलिए आपको परेशान कर देने वाली इस खबर को पूरा तरह समझते हैं..

Smoking Cigarette Price Hike: इतना बढ सकता है जीएसटी

तंबाकू और सिगरेट से संबंधित प्रोडक्ट पर अभी तक लगने वाले टैक्स को मौजूदा 28% से बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई है और ये अब 35% तक होने का का प्रस्ताव दिया जा रहा है, ये भी हो सकता है कि आगे आने वाले दिनो में सिगरेट पीना काफी महंगा हो सकता है, इसलिए जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में ऐसा बताया जा रहा है कि इसके दाम प्रभावी रुप से बढ़ सकते है।

महंगी होगी सिगरेट

मिली जानकारी के मुताबिक ये माना जा रहा है कि अकेले सिगरेट पर 35 फीसदी का GST लगाया जा सकता है, और अगर ऐसा होता है तो 1 सिगरेट की कीमत 7 रुपए तक बढ़ सकती है।

इतनी होगी कीमत

मंत्रियों के समूह ने सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में सिगरेट, तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक पर जीएसटी दर बढ़ाकर 35% करने की सलाह दी है, जिसको जल्द ही प्रभावी ढ़ग से आगे बढ़ाया जा सकता है।

21 दिसंबर को होगा फैसला

बता दें कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 21 दिसंबर 2024 को जैसलमेर में होने जा रही है। इसमें सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। जिसके बाद ये निश्चित हो जाएगा कि सिगरेट पर कितने दाम बढ़ेंगे और कितने नहीं

इतना बढ़ेगा कीमत

सिगरेट महंगे होने के आसार पहले से ही थे अब क्लासिक माइल्ड सिगरेट की कीमत 19 रुपए है, जो रिटेल में लेने पर कई दुकानदार 20 रुपए का देते है। अगर क्लासिक माइल्ड सिगरेट पर 35 फीसदी जीएसटी लगेगा तो इसकी कीमत 19-20 रुपए से बढ़कर 27 रुपए के करीब हो जाएगी।

ये भी पढ़े- http://Rs 2000 Note Exchange: अभी भी जिंदा है आपका 2000 रुपये का नोट, यहां और ऐसे बदलवाएं, सरकार ने दी पूरी जानकारी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version