Small Business Ideas: कम बजट भी की अब नो टेंशन, घर बैठे ही आप शुरू कर सकते हैं ये छोटे बिजनेस। कई बाद ज्यादा बजट ना होने की वजह से हम अपना काम नहीं कर पाते है, इसलिए कम बजट में हम आज आपको कुछ बेहतरीन आइडिया देने जा रहे है जिनको अपनाकर आप अपने आप नए Business की शुरूआत कर सकते हैं
अगर आप अपने इस Business में पैसे लगाने काम मन बना चुके हैं तो चलिए बताते हैं आपको बेहतर ऑप्शन
1) Hair Accessories making Business
बालों की सजावट का सामान घर लाकर बना कर, या दुकानो पर बेच कर शुरू कर सकते हैं। Hair Accessories making Business कम बजट में शुरू होने वाला एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी बाजारों में बेहद ही हाई डिमांड है, इसलिए आप इन बिजनेस को शुरू कर इस काम को बढ़ा सकते हैं, और अच्छा खासी कमाई कर सकते हैं।बालों की सजावट के सामान (Hair Accessories) में कई तरह की चीजें शामिल होती है जैसे- हेयर बैंड, हेयर पिन, क्लिप और डिजाइनर जूड़ा पिन की काफी मांग होती हैं।
2). Gift Box Making Business
गिफ्ट बॉस्केट बनाने का व्यवसाय भी बेहद ही बढ़िया काम है और बहुत ही कम बजट में आप इसको शुरू कर सकते हैं। आप जानते ही हैं कि त्यौहार, बर्थ डे पार्टियों में गिफ्ट ज्यादातर बॉस्केट दिए जाते हैं, और ये काम आजकल हाई डिमांड में है। ज्यादातर लोगो गिफ्ट देने के लिए सुंदर गिफ्ट बॉक्स का प्रयोग होता है। इसलिए आप हर तरह के बॉक्स को बनाकर आसानी से इनको बेच सकते हैं।
3). हाथ से बने तकिए का व्यवसाय (Hand making pillow business)
हाथ से बनी कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका काम कर आप अच्छा कर सकते हैं जैसे तकिए का व्यवसाय (Hand making pillow business), या पायदान या फिर कोई सजावट की वस्तु ये सभी बेहद ही खूबसूरत और सुंदर तरीके से बनाकर आप बाजार में बेच सकते हैं।
Online Business Ideas: इन ऑनलाइन बिजनेस में बिना पैसे लगाए करें अच्छी कमाई
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।