Home बिजनेस अब बिना बैंक अकाउंट भी चलेगा UPI! UPI Circle से बच्चों, बुजुर्गों...

अब बिना बैंक अकाउंट भी चलेगा UPI! UPI Circle से बच्चों, बुजुर्गों और पूरे परिवार को मिली डिजिटल आज़ादी

UPI Circle: UPI Circle फीचर से अब बिना बैंक अकाउंट भी होगा UPI पेमेंट। जानिए कैसे बच्चों, बुजुर्गों और परिवार के लिए यह सुविधा बनी डिजिटल वरदान।

UPI New Rule
UPI New Rule

UPI Circle: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए NPCI ने UPI यूज़र्स के लिए एक नया फीचर UPI Circle लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब ऐसे लोग भी UPI पेमेंट कर सकेंगे, जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है। यह सुविधा खास तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में सहज नहीं हैं।

क्या है UPI Circle फीचर? (UPI Circle)

UPI Circle एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें एक मुख्य यूज़र (Primary User) अपने बैंक अकाउंट के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति (Secondary User) को UPI इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है। Secondary User का बैंक अकाउंट होना जरूरी नहीं होगा, फिर भी वह UPI के जरिए पेमेंट कर पाएगा। पूरा कंट्रोल Primary User के पास रहेगा।

कैसे काम करेगा UPI Circle?

Primary User अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) में जाकर UPI Circle ऑप्शन को एक्टिव करेगा। इसके बाद वह किसी व्यक्ति को आमंत्रित कर सकेगा, जिस पर उसकी तरफ से ट्रांजैक्शन की अनुमति दी जाएगी।
Primary User यह तय कर सकेगा कि Secondary User एक दिन में कितनी रकम खर्च कर सकता है और किन ट्रांजैक्शन को अप्रूव करना जरूरी होगा।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए कैसे फायदेमंद?

अक्सर बच्चों को ऑनलाइन पेमेंट की जरूरत पड़ती है, लेकिन बैंक अकाउंट न होने के कारण वे परेशानी में रहते हैं। वहीं बुजुर्गों को तकनीकी जटिलताओं की वजह से UPI इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। UPI Circle से वे बिना बैंक अकाउंट के भी सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

सुरक्षा का पूरा ध्यान

इस फीचर में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। हर ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड Primary User के पास रहेगा और वह कभी भी Secondary User की अनुमति को रोक सकता है। जरूरत पड़ने पर लिमिट बदली जा सकती है या एक्सेस पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।

कब से मिलेगा फायदा?

UPI Circle को धीरे-धीरे सभी प्रमुख UPI ऐप्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले समय में यह फीचर डिजिटल भुगतान को और आसान और सुरक्षित बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

डिजिटल इंडिया को नई मजबूती

UPI Circle न सिर्फ डिजिटल पेमेंट को आसान बनाएगा, बल्कि बिना बैंक अकाउंट वाले लोगों को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने में मदद करेगा। यह सुविधा भारत को कैशलेस इकोनॉमी की ओर और तेज़ी से ले जाने में सहायक साबित होगी।

Also Read:Indian Railway News: रेलवे वेटिंग टिकट की कंफर्मेशन का राज! जानें कौन से नंबर तक आपकी सीट पक्की हो सकती है, रेलवे ने खुद दी जानकारी

Exit mobile version