Elon Musk Birthday: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का आज जन्मदिन है और वो 52 साल के हो गए हैं। टेस्ला के मालिक, ट्विटर के चीफ से लेकर दुनिया के अमीर आदमी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, विश्व के सभी अखबारों और समाचारों में सुर्खियों रहते हैं। 28 जून 1971 को इनका जन्म हुआ था। एलन मस्क ना केवल अपनी दौलत के लिए बल्कि अपनी कामों के लिए जानें जाते हैं।
Elon Musk Birthday: एलन मस्क का पारिवारिक जीवन
तीन शादियां किए हुए एलन मस्क की पहली शादी कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से साल 2000 में की थी। एलन मस्क ने इसके बाद 2010 में अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से शादी की। दोबारा तालुलाह रिले के साथ शादी की जिसका अंत साल साल 2016 में तलाक हुआ।
Elon Musk Birthday: खबरों में रहते हैं बने
ट्विटर के मालिक के पद पर रहते हूए उनके फैसलों और कदमों से दुनिया भी हतप्रभ रहती है। दुनिया के सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले शख्स में से हैं। कभी अपनी दौलत तो कभी अपने बयानों, कभी अपने पारिवारिक जीवन तो कभी नए निवेश के दम पर वो खबरों में बने ही रहते हैं।
Elon Musk की शिक्षा
एलन मस्क ने स्कूली पढ़ाई वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल और ब्रायनस्टन हाई स्कूल से हुई है। बेहद ही कम उम्र 17 साल में कनाडा जाकर क्वीन्स यूनिवर्सिटी में नामांकित किया गया और दो साल बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी चले गए, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाग लेने के लिए 1995 में कैलिफोर्निया चले गए।
Happy Bakrid 2023 Wishes: बकरीद पर मौके पर अपने खास दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये दुआएं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें