Home शिक्षा CBSE Rule for Students: CBSE नें लागू किया बेहद सख्त नियम, अभी...

CBSE Rule for Students: CBSE नें लागू किया बेहद सख्त नियम, अभी नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्र नहीं दे पाएंगे एग्जाम

CBSE Rule for Students: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा छात्रों के लिए एक जरूरी सूचना दी गई है। अब स्कूल एब्सेंट करने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।

CBSE Rule for Students
CBSE Rule for Students

CBSE Rule for Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा अटेंडेंस के नियम को बेहद ही सख्त कर दिया गया है। अब बंक करने वाले स्टूडेंट्स की मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ाने वाली है। अगर कोई छात्र अब 25% अटेंडेंस कर नहीं करता है तो उसे उसके लिए प्रमाण पत्र देना होगा। छात्रों को अब हर हाल में 95% अटेंडेंस कर करना होगा अगर कोई छात्र ऐसा नहीं करता है तो उसे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

75% अटेंडेंस है जरूरी (CBSE Rule for Students)

 

जारी निर्देश के तहत स्कूल के कुल दिवस में से परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य हैं। 75 परसेंट की छूट के लिए भी अब आपको कोई वैध कारण बताना होगा। कोई और कारण है तो अभिभावकों को स्कूल पहुंचकर इसकी सूचना देनी होगी।

ये करना होगा

-1-बच्चा स्कूल नहीं गया तो पैरेन्ट्स को स्कूल से बात करनी होगी। इसके बिना छुट्टी मान्य नहीं की जाएगी।

-2-मेडिकल इमरजेंसी के मामले में, छुट्टी से वापस आने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स को वैध मेडिकल डॉक्यूमेंट्स के साथ लीव एप्लिकेशन जमा करना होगा।

-3-स्कूलों को अटेंडेंस रजिस्टर हर रोज अपडेट करना होगा। इस पर क्लास टीचर और संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिएं।

बोर्ड कर सकता है सरप्राईज इंस्पेक्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट चेक करने के लिए किसी भी स्कूल में सरप्राइज इंस्पेक्शन कर सकता है और यदि रिकॉर्ड सही नहीं मिलता है तो स्कूल के ऊपर कारवाई की जाएगी इसके साथ ही साथ छात्र के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।

अब छात्रों को हर हाल में स्कूल रोजाना आना होगा क्योंकि रोजाना स्कूल नहीं आने वाले छात्र को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना वैध कारण बताएं अगर आप स्कूल एब्सेंट करते हैं तो आपको अपने अभिभावक से इसकी सूचना स्कूल तक पहुंचवानी होगी। अगर कोई स्कूल छात्रा के एब्सेंट होने की सूचना छुपा रहा है तो उसके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने अगले 14 दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version