Delhi Top-10 Schools: हर बच्चे का ड्रीम होता है दिल्ली के इन टॉप-10 स्कूलों में एडमिशन, देंखे लिस्ट

Delhi Top-10 Schools: दिल्ली के स्कूल देश में ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है। इन स्कूलों में टॉप रेंकिग की पढ़ाई शामिल है, आइए जानते हैं

Delhi Top-10 Schools: दिल्ली देश की राजधानी यूं ही नहीं है। शिक्षा के मामले में आज ये टॉप चार्ट में शामिल है। हर कोई मां-बाप चाहता है कि हमारा बेटा अच्छे से अच्छे से स्कूल में पढ़े। दिल्ली के टॉप-10 स्कूल जो हम आपको बताने जा रहे हैं इन स्कूलों में हाई क्लास फैसिलिटी के साथ साथ मॉर्डन टेक्निक्स और सुपर फैक्लटी भी अवेलेबल हैं।

आज भले ही शिक्षा मंहगी हो गई है पर पेरेंट्स की पहली कोशिश अपने बच्चें को पढ़ाने की होती है। आज का दौर शिक्षा का है और ऐसे में मां- बाप हर संभव प्रयास करता है कि मेरा बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल में जाएं। इसके लिए वो हर संभव कोशिश करता है। हाथ-पैर मारता है और अपनें बच्चे का एडमिशन कराता है और इस समय में बच्चे भी अपनी एजुकेशन को लेकर काफी सजग हो गए हैं।

कम्पयूटर क्लास से लेकर दूसरी एक्टिविटी क्लासेस के लिए बच्चे खुद से इंटरेस्ट लेते हैं और पार्टीसिपेट करते हैं। दिल्ली के शिक्षा इंतजामों में पिछले गत वर्षो में काफी बदलाव आया है। स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर रख-रखाव और शैक्षिक नीतियों में बड़ा बदलाव है कि आज दिल्ली के स्कूल पूरी दुनिया की टॉप लिस्ट स्कूलों में शामिल है। आज हम बात करेंगे दिल्ली के टॉप 10 स्कूल की जिसमें हर पेरेंट अपने बच्चे को एडमिशन कराना चाहता है और बच्चे का सपना स्कूल में एडमिशन का होता है।

ये हैं दिल्ली के टॉप 10 स्कूल, हर बच्चा देखता है यहां एडमिशन लेने का सपना

1. द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (The Mother’s International School)
2. वसंत वैली स्कूल (Vasant Valley School)
3. दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम (Delhi Public School, R.K. Puram)
4. सरदार पटेल विद्यालय (Sardar Patel Vidyalaya)
5. द श्री राम स्कूल, वसंत विहार (The Shri Ram School, Vasant Vihar)
6. मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड (Modern School, Barakhamba Road)
7. ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल (Bluebells School International)
8. स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड (Springdales School, Pusa Road)
9. संस्कृति स्कूल (Sanskriti School)
10. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, साकेत (Amity International School, Saket

ये भी पढे- http://UPSC 2024 Mains Result : यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें परिणाम चेक

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles