Agniveer Reservation In Haryana: अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन-इन सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

Agniveer Reservation In Haryana: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकारी नौकरियों पर 10 प्रतिशत आरक्षण की बात कही है

Agniveer Reservation In Haryana: हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के बड़ी घोषणा करते हुए फॉरेस्ट गार्ड, कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, जेल वार्डन समेत एसपीओ के पदों पर भर्ती अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही हैं।

ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए आयु

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राज्य की सरकार ने कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर भर्ती अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की बात कही है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ग्रुप सी पदों पर भर्ती में अग्निवीर के लिए 5 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है।

CRPF, CISF, BSF, में भी आरक्षण का ऐलान

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), के अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), साथ ही सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रमुखों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने की घोषणा की है। बता दें कि पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण देने की बात कही है तो कैन्डीडेट को एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट में भी छूट देने की बात कही है।

सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह के मुताबिक पहले बैच में पूर्व अग्निवीरों को आयु लिमिट में 5 साल और दूसरे बैच की बात करें तो इसमे 3 साल की छूट दी जाएगी।

हरियाणा के मुख्यंमत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार..

हरियाणा के मुख्यंमत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा।

अग्निवीरों का पैकेज

अग्निवीरों का पहले साल का सालाना पैकेज की बात करें तो ये 4.76 लाख रुपये का होगा, और ये चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख कर दिया जाएगा। इसके अलावा 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी इसमे दिया जाएगा। अगर किसी वीर की सेवा के दौरान मृत्यु या दिव्यांग हो जाता है तो उसको 44 लाख रुपये तक का मुआवजा भी दिया जाएगा।

ये भी पढे- Youtube Favourites: इन 9 चीजों के दीवाने हैं यूट्यूब पर लोग सबसे ज्यादा, जानें क्या-क्या है इनमें शामिल?

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles