Prasar Bharti Bharti 2024: मीडिया कर्मियों के लिए निकली बंपर भर्तियां, 24 जनवरी से पहले कर लें आवेदन

Prasar Bharti Bharti 2024: मीडिया जगत में कार्यरत लोगों के लिए आकाशवाणी केंद्र ईटानगर सुनहरा अवसर देने जा रही है। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2024 रखी गई है।

Prasar Bharti Bharti 2024: साल 2024 अपने साथ सरकारी नौकरियों की भरमार लेकर आया है। सरकारियों नौकरियों ने रोजगार पाने का द्वार खोल दिया है। यह भर्ती मीडिया कर्मियों के लिए है। मीडिया जगत में कार्यरत लोगों के लिए आकाशवाणी केंद्र ईटानगर सुनहरा अवसर देने जा रही है। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2024 रखी गई है। बतातें हैं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए जानकारी विस्तार से….

आवेदन के लिए योग्यता

आकाशवाणी केंद्र ईटानगर के लिए प्रसार भारती ने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं से इसके लिए आवेदन मांगे हैं।आकाशवाणी केंद्र ईटानगर के लिए प्रसार भारती की वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक लोगों को इन योग्यता को पूरा करना होगा।

आयु सीमा

प्रसार भारती में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र सीमा 24 से 45 साल तक निर्धारित की गई है।

आवेदन की पात्रता

आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास पत्रकारिता या जनसंचार में पीजी डिग्री या डिप्लोमा या फिर दो वर्षों की पत्रकारिता का अनुभव होना अनिवार्य है।

इन जिलों के लिए कर सकेंगे आवेदन

जिन जिलों के लिए आवेदन निकले उनमें अंजाव, चांगलांग, कमले, क्रादादि, कुरुंग कुमेयू, लेपा-राडा, लोहित, लॉन्गडिंग, दिबांग घाटी, निचली दिबांग घाटी, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, सियांग, निचला सियांग, अपर सियांग, पश्चिम सियांग, निचला सुबनसिरी, नामसाई, पक्के-केसांग, पापुम पारे, शि-योमी, तवांग, तिरप और ईटानगर शामिल हैं।

कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड है भर्ती 

आवेदनकर्ता संबंधित जिला मुख्यालय अथवा नगर पालिका के 10 किलोमीटर परिधि का निवासी होना चाहिए। सभी जिलों के लिए यह पद कांट्रैक्ट बेस्ड पर आधारित है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन अथवा अन्य डिटेल्स न्यूज सर्विस डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.newsonair.gov.in या प्रसार भारती की आधिकारिक साइट https://prasarbharati.gov.in के वैकेंसी सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles