SSC CGL 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा कल यानी 9 सितंबर से शुरू हो रही है. आयोग के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2024 की टीयर 1 की परीक्षाएं 9 से 26 सितंबर तक हर दिन 4 शिफ्ट में आयोजित होंगी . कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
SSC CGL 2024 के लिए जरूरी दिशानिर्देश
अगर आप कल SSC सीजीएल की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को जरूर पढ़ लें-
– देरी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें.
– परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर ले जाएं क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
– एडमिट कार्ड के साथ, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, अपना वैध पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट लेकर आएं. अगर फोटो आईडी में जन्मतिथि नहीं है तो जन्म प्रमाण के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र जैसे अतिरिक्त दस्तावेज भी आपको लाने होंगे.
– परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ये वस्तुएं प्रतिबंधित हैं और इनमें से किसी भी चीज को परीक्षा केंद्र पर पाए जाने पर कैंडिडेट को अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
SSC CGL 2024 के लिए रिपोर्टिंग समय
कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पहले ही रिपोर्ट करना होगा.
SSC CGL 2024 एग्जाम पैटर्न
SSC CGL की टीयर 1 परीक्षा के प्रश्नपत्र में चार खंड शामिल हैं-जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेंलिजेंस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन. 25 प्रश्न प्रत्येक खंड में होंगे और हर प्रश्न 2 अंकों का होगा. इस प्रकार पूरे प्रश्नपत्र में 100 सवाल 200 नंबरों के होंगे. परीक्षा मे पश्न पत्र की हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. जो कैंडिडेट परीक्षा मे सफल होंगे वे टियर 2 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.