Home मनोरंजन Actress Rekha: रेखा ने किया बॉलीवुड के काले कारनामों का खुलासा, बोली...

Actress Rekha: रेखा ने किया बॉलीवुड के काले कारनामों का खुलासा, बोली – वह मुझे जबरदस्ती चूमता रहा और मैं रोती …

Actress Rekha: रेखा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। उम्र बढ़ने के बाद भी रेखा की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। आज भी रेखा की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते हैं।

Actress Rekha
Actress Rekha

Actress Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने बॉलीवुड से जुड़े कई काले कारनामों का खुलासा किया है। साल 1969 में रेखा ने सबसे पहले एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके पहले फिल्म का नाम अंजाना सफर था और उसे समय रेखा की उम्र 15 साल थी। इस फिल्म के बाद रेखा ने दो शिकारी फिल्म में काम किया।

15 साल की उम्र में एक्ट्रेस रेखा ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू ( Actress Rekha )

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की जोड़ी बंगाली सुपरस्टार विश्वजीत चटर्जी के साथ बनी थी जो कि उसे समय 32 साल के थे और दोनों के उम्र में 17 साल का अंतर था। रेखा बॉलीवुड के लिए बिल्कुल नहीं थी। वह बॉलीवुड के तौर तरीकों को नहीं जानती थी और इसी बीच उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। डायरेक्टर अभिनेत्री के भोली सूरत को देखकर उनका फायदा उठाना चाहा। रेखा ने इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

एक्ट्रेस के साथ हुई थी जबरदस्ती

रेखा ने बताया कि इस फिल्म में उसके साथ जबरदस्ती हुई और डायरेक्टर ने उन्हें बिना बताए इसमें एक किसिंग सीन डाल दिया था। इस बात का खुलासा रेखा ने अपनी बायोग्राफिकल बुक द अनटोल्ड स्टोरी में लिखा। इस सीन की शूटिंग करने से पहले डायरेक्टर ने विश्वजीत के साथ मिलकर प्लान बना लिया था लेकिन रेखा को कुछ भी नहीं बताया।

Also Read:Bollywood Actress Childhood Photo: ये बच्ची थी 50 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस, आज तक बॉलीवुड में नहीं दिखी इतनी खूबसूरत हीरोइन

सीन शूट करते समय विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भर लिया और जबरदस्ती 5 मिनट तक किस करने लगे। यह देखकर रेखा हैरान रह गई और जोर-जोर से रोने लगी। इस घटना के बाद रेखा काफी ज्यादा डर गई। बाद में विश्वजीत ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस सीन को करने के लिए कहा गया था।

Also Read:Bollywood Richest Actress: ये है सबसे अमीर एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ करती है बिजनेस, बॉलीवुड में है बड़ा नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version