Home मनोरंजन Athiya Shetty Birthday: बेहद रोमांचित है आथिया और के एल राहुल की...

Athiya Shetty Birthday: बेहद रोमांचित है आथिया और के एल राहुल की लवस्टोरी

Athiya Shetty Birthday: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी तो हमेसा चर्चा में रही है। अथिया शेट्टी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं...

Athiya Shetty Birthday
Athiya Shetty Birthday

Athiya Shetty Birthday: सिनेमा और क्रिकेट का कापी पुराना और गहरा रिश्ता है। बॉलीवुड की तमाम हसीनाएं क्रिकेटरों को अपना दिल दे चुकी हैं। अथिया शेट्टी ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन वह अपनी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी तो हमेसा चर्चा में रही है। अथिया शेट्टी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

तो आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ बातें 

फिल्मी करियर की शुरुवात

अथिया शेट्टी ने आठ साल में सिर्फ पांच फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ से की थी, जिसमें एक्ट्रेस सूरज पंचोली के साथ नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद एक्ट्रेस अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आईं। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अथिया ने ‘नवाबजादे’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।

यह भी पढ़े:-  Tabbu Birthday: करोड़ों की मालकिन है तब्बू, घर के साथ-साथ है कई लग्गजरी गाड़ियां

कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी मुलाकात

अथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। हालांकि, उस वक्त इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी। फिर जब दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे तो उनके रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगने लगीं।

वहीं जब अथिया के पिता सुनील शेट्टी से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद साल 2021 में जब केएल राहुल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हुए तो अथिया भी उनके साथ गईं।

केएल राहुल ने अपने रिश्ते को किया था ऑफिशियल 

साल 2021 में अथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अथिया की फोटो शेयर करते हुए बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा। फोटो में दोनों के बीच काफी प्यार देखने को मिला। इस जोड़ी को अथिया के भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया था, जहां दोनों ने कपल की तरह पोज दिए थे। यह पहली बार था कि ये लवबर्ड्स एक जोड़े के रूप में किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बरहाल जो भी हो अब इस कपल की शादी हो चुकी है और दोनों एक दुसरे क् साथ काफी खुश नजर आते है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

Exit mobile version