Home मनोरंजन Big Boss reveal Anurag Dobhal’s brother : ‘ब्रो सेना’ पर बिग बॉस...

Big Boss reveal Anurag Dobhal’s brother : ‘ब्रो सेना’ पर बिग बॉस ने दिया अनुराग डोभाल के भाई को जवाब

Big Boss reveal Anurag Dobhal’s brother :  सलमान खान के  रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों अलग ही मोर्चा खुला है। इस बार खींचातानी बिग बॉस के सदस्यों के बीच नहीं बल्कि शो के मेकर्स और बिग बॉस 17 के सदस्य उत्तराखंड के बाइक राइडर अनुराग डोभाल के बीच है। अनुराग डोभाल के भाई ने गेम शो के निर्माताओं के खिलाफ  ‘ब्रो सेना’ को लेकर खुलकर मोर्चा खोल दिया है।

सलमान ने लगाई थी अनुराग डोभाल की क्लास 

शो के इस एपिसोड के बाद सुपरस्टार सलमान खान पर लगातार अनुराग डोभाल के फैंस ‘ब्रो सेना’ का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। जिसपर सलमान खान ने अगले एपिसोड में अनुराग डोभाल की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने अनुराग डोभाल के लगातार शिकायतों वाले एटिट्यूड को लेकर भी डांट लगाई थी। इस पर अब अनुराग डोभाल ने बीते दिनों गेम शो छोड़ने की अपील भी की थी।

मेकर्स बोले – ब्रो सेना ने किया था मना 

इस दौरान ही बिग बॉस के मेकर्स ने खुलासा किया कि उन्होंने अंकिता-विक्की ही नहीं, बल्कि उनकी ब्रोसेना को भी बिग बॉस में आने का न्यौता दिया था। लेकिन उनके परिजनों ने इसके लिए मना कर दिया। जिसे जानकर अनुराग डोभाल खुद भी हैरान हो गए। अनुराग डोभाल के भाई अतुल डोभाल ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए बिग बॉस के निर्माताओं पर जमकर निशाना साधा है।

अनुराग के भाई ने किया बिग बॉस का खुलासा  

बिग बॉस के मेकर्स के जवाब का खुलासा करते हुए अनुराग डोभाल के भाई ने इंस्टास्टोरी पर लिखा, ‘उन्होंने हमें बुलाया था और कहा कि हम सीधा अनुराग से बात नहीं कर पाएंगे। आप अपनी ब्रो-सेना के साथ आएं और बिग बॉस से सवाल करें। ताकि वो ब्रो-सेना के साथ खेल सकें। हम इतने बेवकूफ नहीं हैं कि आपके जाल में फंस जाएं। मैंने कहा था कि मैं अनुराग से सीधा बात करवाओ। मैं आउंगा लेकिन सिर्फ बिग बॉस से बात करने नहीं आऊंगा। मुझे मेरे भाई से बात करनी है।’

अनुराग डोभाल के भाई का मेकर्स पर आरोप

अनुराग डोभाल के भाई ने अपनी बात को आगे जारी करते हुए लिखा, ‘शर्म अब उनको आनी चाहिए जो अभी तक समझ नहीं पाए कि अनुराग को मानसिक तौर पर क्या झेलना पड़ रहा है। हंसो, ट्रोल करो, सब करो और उसे जिंदा लाश बना दो। शायद तब सबको शांति मिल जाए। थू है इस इंडस्ट्री पर। माफ करना ऐसा कहने के लिए मगर यहां किसी को किसी की मेंटल हेल्थ की चिंता नहीं हैं और जब कुछ हो जाएगा तब आ जाएंगे कैंडल लेकर सब।’

भाई ने दिया बिग बॉस को 4 करोड़ का ऑफर 

इतना ही नहीं, अनुराग डोभाल के भाई ने बिग बॉस के निर्माताओं को 4 करोड़ का ऑफर देते हुए अपने भाई को घर भेजने की बात कही। उन्होंने लिखा, ‘झुकना नहीं है, बस तू लड़ अनुराग मैं हूं। 4 करोड़ मैं और मेरे भाई देते हैं इनको, अभी भेजो बाहर उसे। बेमतलब का टारगेट इनका। कमा लेंगे वापस मेरी जान मिलके। पर झुकना नहीं हैं चाहें कुछ भी हो जाए।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version