
Rachna Tiwari : रचना तिवारी इन दिनों हरियाणवी डांसर में सबसे टॉप की लिस्ट में आती नजर आ रही है. रचना तिवारी एक ऐसी हरियाणा की डांसर है जिनकी हॉट अदा और सेक्सी अंदाज से लोग उनपर जान तक निसार कर देते है. यहां तक कि अब तो पब्लिक का कहना है कि रचना अब सपना को पीछे करती दिख रही है.
फैंस का कहना है कि एक समय ऐसा था जब सपना चौधरी के हर एक शो के ऐसी भीड़ जमा हो जाती थी कि लोग एक के ऊपर एक चढ़ जाते थे. यहां तक की लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं बचती थी तो लोग पेड़ तक पर चढ़ जाते थे. लेकिन आ वहीं हाल और वहीं सीन यानी कि वहीं नजारा अब रचना तिवारी के हर एक डांस के कार्यक्रम में देखने को मिलता है.
रचना ने किया सब पर राज
आज रचना तिवारी एक ऐसी डांसर बनकर उभर रही है कि उनके हर एक डांस शो के अंदर लोग उनके डांस को देख के इतना एंजॉय करते है कि लोग घंटो तक रचना तिवारी के डांस को देखते रहते है. इस वीडियो के अंदर भी रचना इतना पॉवरफुल डांस कर रही है कि लोग उनके एक एक स्टेप पर फिदा हो रहे है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें