Home मनोरंजन Reema Sen Birthday: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम रीमा सेन का जन्मदिन, ऐड...

Reema Sen Birthday: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम रीमा सेन का जन्मदिन, ऐड फिल्म्स में भी आ चुकी है नजर

Reema Sen Birthday: रीमा सेन ने बॉलीवुड में गिनी चुनी फिल्में ही की जिनमें गैंग्स ऑफ वासेपुर भी शामिल है। फिल्म में उन्होंने दुर्गा नाम की महिला....

Reema Sen Birthday
Reema Sen Birthday

Reema Sen Birthday: एक्ट्रेस रीमा सेन का जन्मदिन है और वो 42 साल की हो गई हैं। रीमा का जन्म 29 अक्टूबर 1981 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। रीमा ने मुंबई से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और साथ ही वो कई ऐड फिल्म्स में भी नजर चुकी है।

तेलेगु फिल्मों से किया एक्टिंग में डेब्यू

रीमा सेन ने साल 2012 में तेलगु फिल्म चित्रम से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी और उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में रीमा एक्टर उदय किरण के अपोजिट नजर आई थीं, बाद में फिल्म मनसंथा नुव्वे में दोनों की जोड़ी बनी।

हिंदी फिल्मों में कदम रखा 

इसके बाद साल 2001 में रीमा सेन ने फरदीन खान के अपोजिट फिल्म “हम हो गए आपके” से बॉलीवुड में कदम रखा, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रीमा ने तमिल फिल्मों में काम करते रहने का फैसला किया। इसके बाद तमिल फिल्म रेन्डु में उनके काम को पसंद किया गया और फिल्म यह फिल्म सफल रही। इसके अलावा वो फिल्म थिमीरु और वल्लावन में भी दिखीं।

यह भी पढ़ें:-  National Cat Day: जानें नेशनल कैट डे मनाने का आसान तरीका 

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिली पहचान

रीमा सेन ने बॉलीवुड में गिनी चुनी फिल्में ही की जिनमें गैंग्स ऑफ वासेपुर भी शामिल है। फिल्म में उन्होंने दुर्गा नाम की महिला का किरदार निभाया था और उनके रोल को काफी पसंद किया गया था व उन्हें पहचान भी मिली। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर – पार्ट 1 व गैंग्स ऑफ वासेपुर – पार्ट 2 में नजर आईं थीं। इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म जोड़ी क्या बनाई वाह वाह रामजी, आन: मेन एट वर्क, मालामाल वीकली, चल चला चल और आक्रोश जैसी फिल्मों में काम किया था।

शादी के बाद एक्टिंग को कह दिया अलविदा

रीमा सेन ने साल 2012 में बिजनेसमैन शिव करण सिंह से शादी की। शादी के बाद रीमा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और पिछले 8 साल में उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया। रीमा एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे का जन्म 22 फरवरी 2013 को हुआ था जिसका नाम उन्होंने रुद्रवीर रखा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version